देवघर श्रावणी मेला : खोला गया बाबा का पट, कांचा जल से हुई पारंपरिक पूजा, उत्साहित दिखे कांवरिये

बाबा भोले नाथ का पवित्र मास माना जाने वाला सावन शुरू हो चुका है. कांवरिये कांधे पर कांवर लेकर बोल-बम का नारा लगाते हुए बाबा नगरी पहुंचने लगे हैं. शिवगंगा में स्नान करने के बाद कांवरियों को राहत मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2023 9:28 AM
an image

देवघर. बाबा भोले नाथ का पवित्र मास माना जाने वाला सावन शुरू हो चुका है. कांवरिये कांधे पर कांवर लेकर बोल-बम का नारा लगाते हुए बाबा नगरी पहुंचने लगे हैं. कांवरियों के चेहरे पर लंबी पैदल यात्रा की थकान देखी जा सकती है, लेकिन जैसे ही कांवरिये दुम्मा में प्रवेश कर रहे हैं, उनके शरीर की थकान बाबा की धरती पर पैर रखते ही आधी हो जा रही है. वहीं शिवगंगा में स्नान करने के बाद कांवरियों को राहत मिल रही है. श्रावण मास कृष्ण पक्ष मेले के दूसरे दिन बुधवार को पुजारी नीरज झा ने बाबा की परंपरागत तरीके से बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की.

एसपी सुभाष चंद्र जाट की देखरेख में बाबा का पट खुला

श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि बुधवार को सुबह 3:05 बजे एसपी सुभाष चंद्र जाट की देखरेख में बाबा का पट खुला. सर्वप्रथम बाबा की दैनिक पूजा करने पुजारी एवं मंदिर दारोगा के साथ गर्भ गृह में प्रवेश किये. सरदारी पूजा से पहले मंगलवार को चढ़े शृंगार की सामग्री को हटाया, इसके बाद बाबा के शिवलिंग को सफेद मलमल के कपड़ों से सफाई की गयी. इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ कांचा जल अर्पित किया गया, जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने बाबा पर कांचा जलार्पण कर हर-हर महादेव व ओम नमः शिवाय का जयकारा लगाया.

सुबह चार बजे भक्तों के लिये पट खोल दिया गया

इसके बाद 3:20 से सरदारी पूजा शुरू की गयी. पुजारी ने षोड्शोपचार विधि से बाबा पर फुलेल, इत्र, गंगाजल फुल, विल्वपत्र, नैवेद्य, चंदन, दूध, मधु, दही, घी, लड्डू, वस्त्र, जनेऊ आदि से बाबा की पूजा की. पूजा के बाद सुबह चार बजे भक्तों के लिये पट खोल दिया गया. श्रावण माह के दुसरे दिन भक्त सुबह से ही कतार में लगे हुए थे. कांवरियों की कतार नेहरु पार्क तक पहुंच गयी थी. मंदिर का पट खुलते ही भक्तों में उत्साह भर गया. भक्तों को जलसार चिल्ड्रन पार्क से शिवराम झा चौक होते हुए मानसरोवर क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवरब्रिज से मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया.

बुधवार को 77, 544 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 77544 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. अरघा के माध्यम से बाबा पर जल चढ़ाने के बाद भक्त काफ गद्गद दिखे. मौके पर एसपी सुभाष चंद्र जाट, जमशेदपुर सिटी एसपी विजय शंकर, मंदिर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार सिंह व विवेक कश्यप बाबा मंदिर थाना प्रभारी अजय कुमार, सुभाष रजक आदि मौजूद थे.

Exit mobile version