श्रावणी मेला : तीन दिनों में एक हजार लाइट लगायेगा देवघर नगर निगम, अनुभवी सिटी मैनेजरों की भी होगी तैनाती

बिजली विभाग को 27 से अभियान शुरू कर 29 जून तक तीन दिनों के अंदर एक हजार लाइट लगाने का निर्देश दिया, जबकि सफाई विभाग को 27 जून से शुरू होकर एक जुलाई तक अभियान चलाने को कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 12:12 PM

देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी जोरों पर है. श्राद्धलुओं की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए प्रशासन प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी के मद्देनजर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बिजली और सफाई विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें सफाई विभाग को पांच दिवसीय व बिजली शाखा को तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया.

बिजली विभाग को 27 से अभियान शुरू कर 29 जून तक तीन दिनों के अंदर एक हजार लाइट लगाने का निर्देश दिया, जबकि सफाई विभाग को 27 जून से शुरू होकर एक जुलाई तक अभियान चलाने को कहा. इस संबंध में नगर आयुक्त श्री लाल ने कहा कि मेला शुरू होने से दो दिन पहले से पूरा शहर साफ दिखेगा, इसलिए निगम के सफाई विभाग के दोनों शाखाओं के कर्मियों को संयुक्त रूप से दायित्व सौंपा गया है.

इसमें निगम से सफाई पर्यवेक्षक व वरीय प्रभारी रहेंगे. एमएसडब्ल्यूएम के कर्मी कचरे का उठाव करेंगे. वहीं निगम के बिजली शाखा के कार्यों पर संतोष जाहिर की है. बिजली विभाग के सहायक प्रभारी कुणाल खवाड़े को तीन दिन के अंदर एक हजार लाइट लगाने का टास्क सौंपा गया है.

श्रावणी मेले के लिए देवघर व बासुकिनाथ को मिले पांच-पांच सिटी मैनेजर

श्रावणी मेले में बाबाधाम और बासुकीनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने तैयारी कर ली है. इसके लिए राज्य के विभिन्न नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के अनुभवी सिटी मैनेजरों को देवघर और बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में लगाया जायेगा. इसमें पांच सिटी मैनेजरों को देवघर नगर निगम और पांच सिटी मैनेजरों को बासुकीनाथ नगर पंचायत में योगदान देने को कहा गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से 26 को पत्र जारी कर दिया गया है तथा तीन दिनों के अंदर योगदान देने को कहा गया है. इसमें विभागीय सचिव का अनुमोदन होने की बात कही गयी है.

देवघर नगर निगम में इनकी लगी ड्यूटी :

मधुपुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर मृणाल कुमार,जामताड़ा नगर पंचायत के सिटी मैनेजर निर्मल कुमार आशीष, मिहिजाम नगर परिषद के सिटी मैनेजर मनीष कुमार तिवारी, राजधनवार नगर पंचायत के सिटी मैनेजर राम कुमार श्रीवास्तव व डोमचांच नगर पंचायत के सिटी मैनेजर विजेंद्र कुमार पाकुड़ नगर परिषद के सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार पांडेय, बड़की सरिया नगर पंचायत के सिटी मैनेजर शशि प्रकाश, साहेबगंज नगर परिषद के सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार देव, गिरिडीह नगर निगम के सिटी मैनेजर अरविंद कुमार मोदी व धनबाद नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश

Next Article

Exit mobile version