कांवरिया पथ सुलतानगंज-दुम्मा (Sultanganj Dumma) के बीच बरुआ नदी (barua river) और भागलपुर-अमरपुर-बांका (Bhagalpur to Amarpur Banka) एसएच-25 के ओढ़नी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी ब्रिज बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. हेडक्वार्टर के निर्देश के आलोक में पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने ओढ़नी नदी का न केवल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किया है, बल्कि इसे स्वीकृति के लिए भी भेज दिया है.
वहीं, बरुआ नदी का डीपीआर काे भी स्वीकृति के लिए भेजा है. बरुआ नदी पर जब पुल बन जायेगा, तो कावंरियों को पार करने में कठिनाई नहीं होगी. ऐसे दोनों ही नदियों में पुल है लेकिन, यह काफी जर्जर हो चुका है. इससे गुजरना लगभग बंद है. लोगों को पुल के नीचे से गुजरना होता है.
बरुआ व ओढ़नी नदी पर पुल निर्माण पर करीब 86 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. इसमें बरुआ नदी पर 39 करोड़ व ओढ़नी नदी पर 47 करोड़ की राशि शामिल है. राज्य सरकार के पैसे से दोनों जगह के पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण निगम ने डीपीआर सूचीबद्ध कंसल्टेंट एजेंसी से तैयार कराया है.
कांवरिया पथ सुलतानगंज देवघर स्टेट हाइवे 22 के 75.85 वें किमी पर स्थित दरभषाण नदी पर भी बनेगा. इसका निर्माण भी पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर कार्य एजेंसी के माध्यम से करायेगा. पुल छह मीटर चौड़ा और 18 मीटर लंबा होगा. इस पर करीब 14.26 करोड़ खर्च आयेगा. सब कुछ ठीक रहा, तो जून से पुल बनने लगेगा. इस योजना को जनवरी 2021 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली में मंजूर किया था. मुंगेर के तारापुर से कठपुलवा पुल होकर देवघर जानेवाला एसएच 22 पर यह है.
ओढ़नी व बरुआ नदी पर हाइलेवल आरसीसी पुल बनेगा. एक पुल के लिए डीपीआर स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है दूसरे के लिए कंसल्टेंट एजेंसी से डीपीआर आ गयी है. इसे अगले कुछ दिनों में हेडक्वार्टर भेज दिया जायेगा. डीपीआर को मंजूरी मिलने के साथ ही एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और फिर निर्माण कराया जायेगा.
– श्रीकांत शर्मा, वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर