देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी में प्रशासनिक टीम जोर-शोर से जुट गयी है. रविवार की सुबह डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी सुभाषचंद्र जाट ने प्रशासनिक टीम के साथ कांवरिया पथ का पैदल जायजा लिया. सुबह में खिजुरिया से दुम्मा तक करीब 10 किलोमीटर कांवरिया पथ का पैदल भ्रमण कर समस्याओं से अवगत हुए. डीसी ने कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेला दो महीने तक चलेगा, क्योंकि इस वर्ष श्रावणी मेले के साथ मलमास मेला भी लगने जा रहा है. ऐसे में अत्यधिक भीड़ बढ़ने की भी संभावना को देखते हुए कांवरिया पथ समेत पूरे मेला क्षेत्र में तैयारी दुरुस्त रखी जायेगी.
डीसी ने देवपुरा, बांक, सरासनी व दर्दमारा गेट तक की जाने वाली तैयारियों की बारीकी से जांच करते हुए कार्यपालक अभियंता को ससमय काम पूरा करने को कहा. डीसी ने रूटलाइन में बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई व सोक पीट बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. पूरे कांवरिया पथ पर बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देना है. महीन बालू पूरे कांवरिया पथ पर बिछाये जायेंगे. डीसी ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केंद्र, बिजली व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केंद्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे समेत गांव के बाहर पथों का 24 घंटे विशेष साफ-सफाई करना है. पूरे कांवरिया पथ में मेटल लाइटें लगायी जायेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन करने में समस्या नहीं हो. आध्यात्मिक भवन व परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ विशेष सुरक्षा- व्यवस्था रहेगी.
निरीक्षण के क्रम में डीसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुम्मा से खिजुरिया मोड़ तक शेड, चापाकल, सरकारी भवन, शौचालय, वन विभाग के शेड, भवन प्रमंडल के भवनों से अतिक्रमण हटाना है. कांवरिया पथ में हो रहे अवैध निर्माण को डीसी ने अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. डीसी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कांवरिया पथ के किनारे किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही मोहनपुर सीओ व वन विभाग के अधिकारियों को कांवरिया पथ को अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने का निर्देश दिया. इस मौके पर एसडीओ दीपंकर चौधरी, डीएफओ राजकुमार साह, एनडीसी परमेश्वर मुंडा, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, डीएसओ अमित कुमार, डीपीआरओ रवि कुमार, देवघर सीओ मोतीलाल हेम्ब्रम, मोहनपुर सीओ वैभव सिंह, देवघर बीडीओ जितेंद्र यादव, मोहनपुर बीडीओ डॉ विवेक किशोर समेत संबंधित विभाग के इंजीनियर थे.