21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर जिले के 5 थानेदार हटाये गये, खागा के थानेदार बने सारवां प्रभारी, 14 एसआइ की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

देवघर के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने विधि व्यवस्था को लेकर रिखिया सहित देवघर महिला थाना, मारगोमुंडा थाना, करौं थाना व सारवां थाना के थानेदारों को हटाते हुए उन्हें नगर, मोहनपुर व रिखिया थाने में जेएसआइ के तौर पर पदस्थापित किया है.

देवघर के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने विधि व्यवस्था को लेकर रिखिया सहित देवघर महिला थाना, मारगोमुंडा थाना, करौं थाना व सारवां थाना के थानेदारों को हटाते हुए उन्हें नगर, मोहनपुर व रिखिया थाने में जेएसआइ के तौर पर पदस्थापित किया है. एकमात्र खागा थानेदार प्रदीप लकड़ा का बेहतर परफॉर्मेंस रहने के कारण उनका तबादला सारवां थाना प्रभारी के तौर पर किया है. वहीं बाकी थानों में नये थानेदारों की पोस्टिंग की गयी है.

साइबर थाना की जेएसआइ संगीता रजवार को देवघर महिला थाना का प्रभारी बनाया

जानकारी के मुताबिक, साइबर थाना की जेएसआइ संगीता रजवार को देवघर महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं यातायात थाना प्रभारी अजय कुमार यादव को खागा का नया थाना प्रभारी, मोहनपुर थाना के जेएसआइ पाण्डू समद को मारगोमुंडा का नया थाना प्रभारी, नगर थाना के जेएसआइ संजीत कुमार को रिखिया थाना प्रभारी व बाबा मंदिर थाना के प्रभारी थानेदार यशवंत कुमार सिंह को करौं का नया थाना प्रभारी बनाया गया.

Also Read: Deoghar Crime: लूट और हत्या की योजना बना रहे 4 युवकों को देवघर पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ दबोचा

देवघर महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी को साइबर थाना में जेएसआइ बनाया गया

मारगोमुंडा थाना प्रभारी अनुरंजन समेंद्र समद को हटाकर मोहनपुर थाना में जेएसआइ, देवघर महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी को हटाते हुए साइबर थाना में जेएसआइ, करौं थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे को हटाते हुए नगर थाना में जेएसआइ, सारवां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को हटाते हुए नगर थाना में जेएसआइ व रिखिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार गौतम को हटाते हुए नगर थाना में जेएसआइ बनाया गया है.

आतिश कुमार को यातायात थाना में पदस्थापित किया गया

इसके अलावा नगर थाना के जेएसआइ सुभाष रजक को बाबा मंदिर थाना, एसपी अपराध शाखा में कार्यरत रविंद्र कुमार सिंह को नगर थाना में जेएसआइ व एसपी अपराध शाखा में कार्यरत आतिश कुमार को यातायात थाना में पदस्थापित किया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने नवपदस्थापित जगहों पर शीघ्र योगदान का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें