देवघर : छठ पूजा को लेकर बाबाधाम में खास इंतजाम, नगर आयुक्त ने दिये ये निर्देश

छठ पूजा के नजदीक आते ही देवघर के नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों और एजेंसियों के साथ बैठक में सभी घाटों की साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं. तालाबों को दिवाली के बाद साफ करने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2023 11:13 AM

दीपावली एवं छठ पूजा में शहर व घाटों में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने सफाई कर्मियों को निगम की सफाई एजेंसी के साथ तालमेल बैठा कर काम करने का आदेश दिया. बैठक में सर्वप्रथम जसीडीह शाखा प्रभारी गोपाल महतो एवं वार्ड जमादाराें से सभी छठ घाटों की स्थिति की जानकारी ली गयी. उन्हें काली पूजा एवं दीपावली के बाद पुनः तालाबों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया. इस दौरान निगम सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम के निशित राय को सभी वार्ड जमादार की शिकायत को दूर करने को कहा. नगर निगम के वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार ने शहरी क्षेत्र की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. बैठक में सहायक नगर आयुक्त विजय कुमार हांसदा, सुरेंद्र किस्कू, राजीव रंजन टू, रंजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, मृणाल कुमार, सुधांशु शेखर, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार, सफाई निरीक्षक श्याम सुंदर, जसीडीह प्रभारी गोपाल महतो, वार्ड जमादार मनीष भारद्वाज, बिरजू राम, एमएसडब्ल्यूएम के प्रतिनिधि निश्चित राय एवं एजेंसी के वार्ड जमादार मौजूद थे.


सफाई कार्य में एजेंसी ने लगायी पूरी टीम, तालाबों से हो रहा कचरे का उठाव

एमएसडब्ल्यृएम के सफाई कर्मी एक तरफ शहर से कचरा का उठाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निगम की ओर से तालाबों की सफाई कर कचरे का उठाव किया जा रहा है. एजेंसी की ओर से छतीसी तालाब से कचरे के उठाव के लिए दो टाटा टीपर, चार सफाईकर्मी, मंगल तालाब में एक टीपर में दो सफाईकर्मी, बंधा तालाब में दो टीपर में चार सफाई कर्मियों को लगाया है. एजेंसी की ओर से तालाबों की सफाई कार्य में सुपर वाइजर प्रतीक सिंह, आशीष सिंह, चंदन महाराज, अशोक कुमार आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

एसएचजी की महिलाएं करेंगी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण

देवघर नगर निगम के एसएचजी की महिलाओं को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया जायेगा. इसके लिए सुडा ने सात से नौ नवंबर तक किसी एक दिन भ्रमण कराने का निर्देश दिया है. नगर निगम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शहरी जलापूर्ति से संबंधित जानकारी मुहैया करायी जायेगी. महिलाओं को जागरूक किया जायेगा. नगर निगम की ओर से एसएसजी की एक या दो महिला को आठ नवंबर को वार्ड नं सात स्थित सिंघवा के डब्ल्यूटीपी का भ्रमण कराने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: देवघर स्टेशन पर अब बनेगा 24 कोच का वाशिंग पिट, जानें क्या होगा इसका फायदा

Next Article

Exit mobile version