वरीय संवाददाता, देवघर . झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को देवघर व लातेहार टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में देवघर टीम लातेहार की टीम से 17 रनों से हार गयी. हालांकि इस हार के बावजूद देवघर टीम अगले सत्र ( 2025-26) के लिए इलिट ग्रुप में शामिल हो गयी. आज के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार की पूरी टीम ने 40.1 ओवर में 202 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के बल्लेबाज प्रियांशु चौबे ने फाइनल मैच के दवाब के बावजूद 50 रनों की शानदार पारी खेली.
इनके अलावा दूसरे अन्य बल्लेबाजों ने भी दहाई के आंकड़ों को पार कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. मैच में देवघर के गेंदबाज सूरज दूबे ने 10 ओवर में एक मेडन व 31 रन खर्च कर विपक्षी टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये, जबकि ऋषभ कुमार ने भी तीन विकेट झटके. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की पूरी टीम 45.1 ओवर में 185 रनों पर सिमट गयी व 17 रनों से मैच हार गयी. देवघर टीम के बल्लेबाज सूरज दूबे ने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए 40 गेंदों में एक छक्के व छह चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 42 रन बनाये, उन्हें इनफार्म बल्लेबाज उत्कर्ष नयन का कुछ देर के लिए साथ मिला. धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए उसने 46 गेंदों में पांच चौका व एक छक्के की मदद से 35 रन तो बनाये. मगर टीम को चैंपियन नहीं बना सकी. अर्धशतकीय पारी के लिए लातेहार के प्रियांशु चौबे को फाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया.हार के बाद भी टीम पहुंची इलिट ग्रुप
देवघर टीम को फाइनल मैच में 17 रनों से शिकस्त तो मिली. मगर टीम जेएससीसीए के अंडर-19 इलिट ग्रुप में शामिल हो गयी, जो अगले सत्र में इलिट ग्रुप का लीग मैच खेलेगी. इलिट ग्रुप की टीमों को अधिक मैच खेलने का अवसर मिलता है, जिससे टीम के खिलाड़ियों को अपना बेहतर करने का अवसर मिलता है. जेएससीए की इस ग्रुप में राज्यभर के 10 चुनिंदा टीमें शामिल होती हैं.चार खिलाड़ियों के कैंप में चयनित होने की संभावना
देवघर. इधर देवघर क्रिकेट एसोसिएशन की मानें तो फाइनल में हार के बावजूद देवघर टीम के चार-पांच खिलाड़ियों ने जेएससीए के चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है. इन खिलाड़ियों ने अंडर-19 प्लेट ग्रुप के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर कैंप के लिए अपना दावा मजबूत किया है. प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन झारखंड अंडर-19 कैंप के लिए होने की संभावना बनी है. वहीं कैंप में बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी झारखंड टीम में अपनी संभावना बना सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है