देवघर: ईंट व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर 1.10 लाख रंगदारी वसूलने के आरोप में तीन गिरफ्तार
शिकायतकर्ता व्यवसायी राकेश कुमार मूल रूप से बिहार के वारसलीगंज का रहनेवाला है. वह नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा के पास दून पब्लिक स्कूल के समीप रहकर ईंट बिक्री का व्यवसाय करता है.
देवघर नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ निवासी ईंट व्यवसायी को पिस्टल का भय दिखाकर 1.10 लाख रुपये रंगदारी वसूलने के आरोप में नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हिरणा निवासी अजहरूद्दीन सेख, मुस्कान खातून उर्फ मुखतरी खातून उर्फ मुस्कान खान कुशवाहा व हरिपुर का देवनंदन कुमार उर्फ देवा कुशवाहा शामिल है. इस मामले में एक अन्य आरोपी सिंघवा निवासी बमबम फरार बताया जाता है. यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर 2023 को दिन के करीब 1.30 बजे आरोपी मुस्कान खातून के इशारे पर नंदन पहाड़ के समीप रहने वाले राकेश कुमार सिंह के ईंट गोदाम में बने घर के पास बाइक से सभी आरोपी पहुंचे और घर में घुस कर घर के शटर को अंदर से बंद कर दिया. राकेश सिंह की कनपटी में पिस्टल सटा कर चार लाख रुपये रंगदारी की मांग की. जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने पिस्टल लहराते हुए तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी, जिससे राकेश कुमार सिंह डर गये. इस बीच आरोपियों ने जबरदस्ती गल्ले में हाथ डालकर 1.10 लाख रुपये बतौर रंगदारी जबरन ले लिये और चार लाख रुपये रंगदारी पहुंचाने की धमकी दी. इस संबंध में भुक्तभोगी राकेश ने 31 अक्तूबर को नगर थाना में आर्म्स एक्ट, रंगदारी व जानलेवा हमला करने को लेकर मामला दर्ज कराया है. इधर, पूछताछ के बाद इन आरोपियों को जेल भेज दिया. प्रेसवार्ता में साइबर डीएसपी विजय कुशवाहा, सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन मौजूद थे.
आरोपी अजहरुद्दीन पर चाकूबाजी का भी मामला
शिकायतकर्ता व्यवसायी राकेश कुमार मूल रूप से बिहार के वारसलीगंज का रहनेवाला है. वह नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा के पास दून पब्लिक स्कूल के समीप रहकर ईंट बिक्री का व्यवसाय करता है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार अजहरुद्दीन शेख चाकूबाजी का भी नामजद आरोपी है. वह एक माह से फरार चल रहा था.
Also Read: देवघर: बालानंद आश्रम की 28 हजार स्क्वायर फीट जमीन बेची गयी, 120 करोड़ रुपये में हुई सौदेबाजी