Hemant Soren Gift: देवघर के आसमान में अब सुनाई देगी हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट, सावन में हेमंत सोरेन ने दी सौगात
बाबाधाम आने वाले भक्तों के लिए झारखंड सरकार ने हवाई यात्रा की सेवा शुरू की है. अब मात्र 6500 रुपये में देने पर पर्यटक देवघर से बासुकिनाथ की हवाई यात्रा कर सकेंगे.
Hemant Soren Gift : हेमंत सोरेन सरकार ने सावन में राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, झारखंड पर्यटन विभाग को ओर से पहली बार देवघर में हवाई दर्शन यात्रा की शुरुआत हो गई है. देवघर बाबाधाम में झारखंड सरकार की नागर विमानन की मदद से पहली बार देवघर में तीर्थ स्थानों का हेलीकॉप्टर से हवाई दर्शन शुरू किया गया. इसके साथ ही देवघर से बासुकिनाथ और देवघर से त्रिकुट पहाड़ के लिए भी यात्रा शुरू की गई.
देवघर से बासुकिनाथ के लिए देना होगा कितना किराया ?
जहां एक तरफ हवाई सेवा शुरु होने से लोगों में खुशी है वहीं लोग इसके किराये को लेकर भी उत्सुक हैं. तो बता दें कि देवघर के धार्मिक स्थलों के हवाई दर्शन के लिए 4200 रुपए देने होंगे. बासुकिनाथ दर्शन के लिए भी 4200 रुपए देने होंगे. आपको हेलीकॉप्टर के माध्यम से देवघर से बासुकिनाथ ले जाया जाएगा. इसके लिए आपको 6500 रुपए देने पड़ेंगे. वहीं देवघर त्रिकुट पहाड़ के लिए 5500 रुपए देने पड़ेंगे. हवाई यात्रा झारखंड सरकार और निजी कंपनियों के सहयोग से पूरा हो सका. झारखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है जब धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए हवाई यात्रा की शुरुआत की जा रही है.
संताल जैसे पिछड़े इलाके पर क्या होगा प्रभाव ?
संताल परगना के दो महत्वपूर्ण जिलों को हवाई सेवा के माध्यम से जुड़ना बड़ी बात है. संताल परगना राज्य का एक पिछड़ा इलाका है जहां लोगों की इच्छा होती है कि जीवन में एक बार हवाई यात्रा अवश्य करें. झारखंड सरकार की पहल के बाद अब लोग इसका आनंद ले सकते हैं.
कैसे होगा पर्यटकों को फायदा ?
दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को इसका बहुत लाभ मिलेगा. दरअसल, जो पर्यटक देवघर बाबाधाम पूजा करने आते हैं लेकिन समय की कमी या बेहतर यातायात व्यवस्था के कारण वो देवघर से बासुकिनाथ का दर्शन नहीं कर पाते हैं. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक और भक्त देवघर आते हैं. लेकिन हवाई यात्रा शुरू होने से उनकी यात्रा सुखद और आरामदायक हो जाएगी.
Also Read : अब देवघर से बासुकिनाथ तक शुरू होगी हवाई सेवा, सांसद निशिकांत दुबे ने किया ऐलान