देवघर से बेंगलुरु हवाई सेवा 1 जून से शुरू, सप्ताह में तीन दिन चलेगी

देवघर से बेंगुलरु के लिए हवाई सेवा 1 जून से शुरू हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:09 AM

फ्लाइट की बुकिंग आज से शुरू, ₹6000 होगा किराया अमरनाथ पोद्दार, देवघर देवघर से बेंगलुरु की हवाई सेवा 1 जून से शुरू हो जायेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व डीजीसीए ने इंडिगो को देवघर- बेंगलुरु हवाई सेवा का स्लॉट दे दिया है. इंडिगो के अनुसार, बेंगलुरु से फ्लाइट सुबह 10:20 में टेकऑफ करेगी और दोपहर 12:40 बजे देवघर एयरपोर्ट लैंड करेगी. देवघर एयरपोर्ट से वापस यह फ्लाइट 1:15 बजे टेकऑफ करेगी और 15:40 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. कुल ढाई घंटे का यह सफर होगा. शुरुआत में देवघर से बेंगलुरु का किराया 6,000 रुपया निर्धारित किया गया है. देवघर से बेंगलुरु की हवाई टिकट की बुकिंग 8 मई से ही शुरू हो जाएगी. सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को देवघर व बेंगलुरु की उड़ान रहेगी. इंडिगो की देवघर- बेंगलुरु की यह फ्लाइट 180 सीटर की होगी. अभी देवघर से बेंगलुरु की सीधी हवाई सेवा नहीं रहने की वजह से यात्रियों को वाया कोलकाता व दिल्ली का कनेक्टिंग फ्लाइट लेना पड़ता है. देवघर एयरपोर्ट से यह पांचवीं हवाई सेवा होगी. देवघर एयरपोर्ट से रांची, पटना, दिल्ली व कोलकाता की उड़नें है. देवघर एयरपोर्ट में पिछले महीने ही नाइट लैंडिंग की सुविधा भी शुरू हो चुकी है. देवघर एयरपोर्ट में अब 500 विजिबिलिटी में भी फ्लाइट लैंड कर सकती है. 24 घंटे फ्लाइट लैंड करने की यहां सुविधा उपलब्ध है. देवघर से बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट की सुविधा के लिए कई महीनों से प्रयास किया जा रहा था. इंडिगो के मालिक राहुल भाटिया से लगातार बातचीत हो रही थी. श्री भाटिया ने बाबा बैद्यनाथधाम की महत्ता को समझते हुए देवघर से बेंगलुरु की हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन शुरू करने को तैयार हुए. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन से भी इस मसले पर बात होने के बाद 1 जून से देवघर- बेंगलुरु हवाई सेवा शुरू करने की अंतिम मुहर लग गयी है. देवघर -बेंगलुरु हवाई सेवा शुरू होने से इस इलाके के छात्रों, आइटी सेक्टर में नौकरी करने वाले, वेल्लूरु इलाज करने जाने वाले मरीज के साथ-साथ बेंगलुरु में काम करने वाले मध्यम वर्गीय कामगारों को भी आने -जाने में सुविधा हो जाएगी. देवघर- मुंबई हवाई सेवा शुरू करने पर भी बातचीत चल रही है. जल्द ही खुशखबरी मिलेगी. डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version