केंद्र से झारखंड को होली से पहले मिल सकता है बड़ा तोहफा, देवघर से दिल्ली के लिए मिलेगी दूसरी फ्लाइट
Deoghar To Delhi Flight: देवघर से दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट होली से पहले मिल सकती है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. सांसद निशिकांत दुबे की मांग को मंजूरी मिल गयी है.
देवघर : झारखंड के लोगों को केंद्र सरकार से होली से पहले बड़ा तोहफा मिल सकता है. दरअसल देवघर से दिल्ली तक दूसरी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है. दूसरी तरफ इंडिगो भी इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. देवघर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि वर्ष 2022 में ही पहली विमान सेवा बाबानगरी से दिल्ली के लिए शुरू हो गयी थी.
सांसद निशिकांत दुबे ने की थी पहल
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दिल्ली के लिए दूसरी विमान सेवा उपलब्ध कराने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मांग की थी. सांसद की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने इंडिगो को देवघर से दिल्ली की दूसरी हवाई सेवा शुरू करने का निर्देश दिया. इसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी. दूसरी हवाई सेवा शुरू होने से दिल्ली से देवघर आने वाले यात्री दोपहर में बैद्यनाथ धाम में पूजा‐अर्चना कर शाम की फ्लाइट से वापस लौट सकते हैं.
यात्रियों को करना पड़ता था भारी परेशानियों का सामना
फ्लाइट कितने बजे और किस किस दिन उड़ान भरेगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. हालांकि दिल्ली के लिए दूसरी विमान सेवा शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद ये संभावना जतायी जा रही है कि इसका शिड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि एक ही दिल्ली के लिए एक ही फ्लाइट रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि हर दिन भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट शुरू होने से झारखंड के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी इसका लाभ मिलने वाला है.
Also Read : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को काफी पसंद है राजभवन के किचन गार्डन का देहाती साग, 14 फरवरी को आ रही हैं रांची