देवघर : 59 गाड़ियों से वसूला गया 2.89 लाख रुपये फाइन
डीएसपी ने बताया कि जब्त लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित करने के लिए प्रतिवेदन डीटीओ को भेजा जायेगा. उन्होंने लोगों से यातायात नियम के अनुपालन करने की अपील की है.
देवघर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 59 गाड़ियों से 2,89,000 रुपये की फाइन वसूली की. देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जगह पर चलाये गये चेकिंग अभियान में कुल 59 गाड़ियों की जांच की गयी. इस दौरान 11 चालकों का लाइसेंस जब्त किया गया. प्रभारी यातायात सह सीसीआर डीएसपी ने बताया कि जब्त लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित करने के लिए प्रतिवेदन डीटीओ को भेजा जायेगा. उन्होंने लोगों से यातायात नियम के अनुपालन करने की अपील की है. वहीं बाइक चालकों के अलावे यात्री को भी हेलमेट लगाने व चार पहिया गाड़ी वालों से सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया है.
पेड़ से टकरायी बाइक, चालक घायल
देवघर-सुलतानगंज पथ पर बाइक सवार पेड़ से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार ललमटिया निवासी गोपाल यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार कर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे वार्ड में भरती करा दिया. जानकारी के मुताबिक संतुलन बिगड़ने पर उसकी बाइक पेड़ से जा टकरायी.
Also Read: देवघर : बिहार के भवन निर्माण मंत्री ने बाबा दरबार में लगायी हाजिरी