देवघर : अलग-अलग हादसों में दो लोगों की ट्रेन से कट कर मौत
मृतका का नाम पुष्पा देवी (65 वर्ष) है, जो प्रयागराज की रहने वाली थी. पति विजय शंकर मिश्रा सहित चार परिजनों के साथ पुष्पा पूजा करने के लिए रविवार की सुबह बाबाधाम आ रही थी. ट्रेन रुकी नहीं थी, चल ही रही थी कि घबराकर वे सभी उतरने लगे. उसी क्रम में पुष्पा ट्रेन से उतरने के दौरान स्टेशन पर गिर पड़ी.
रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास लालगढ़ में ट्रेन से कटकर 42 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी उदय कुमार राय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उदय देवीपुर प्रखंड के नवाडीह मानपुर में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत था. वह वर्तमान में मधुपुर के नया बाजार मोहल्ले में परिवार व बच्चों के साथ रहता था. बताया जाता है कि शनिवार शाम को वह घर से मधुपुर बाजार के लिए निकला था. रात करीब 11 बजे उसका शव रेलवे ट्रैक पर लालगढ़ के निकट मिला. डाउन रेलवे ट्रैक किनारे उसका शव पड़ा हुआ था. सूचना पर आरपीएफ के एएसआइ डीपी सिन्हा व मधुपुर थाना के एसआइ अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर आधार कार्ड से मृतक की पहचान की, जिसके बाद इसकी सूचना फोन कर मृतक के परिजनों को दी. घटना के बाद मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मधुपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. पुलिस ने बताया परिजनों की लिखित शिकायत पर यूडी का मामला दर्ज किया जा रहा है.
ट्रेन से उतरने के दौरान फिसल कर गिरी महिला, हुई मौत
जसीडीह स्टेशन, देवघर पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. आरपीएफ की मदद से उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी गयी है. ओपी पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए उसका शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम पुष्पा देवी (65 वर्ष) है, जो यूपी के प्रयागराज की रहने वाली थी. पति विजय शंकर मिश्रा सहित चार परिजनों के साथ पुष्पा पूजा करने के लिए रविवार की सुबह बाबाधाम आ रही थी. उसी क्रम में विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से वे सभी जसीडीह पहुंचे. यहां प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकी नहीं थी, चल ही रही थी कि घबराकर वे सभी उतरने लगे. उसी क्रम में संतुलन बिगड़ा और पुष्पा ट्रेन से उतरने के दौरान स्टेशन पर गिर पड़ी. यह देख मदद के लिए ड्यूटी में मौजूद आरपीएफ पदाधिकारी, पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. आरपीएफ की मदद से पुष्पा को परिजनों ने मिलकर सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि उसे गंभीर रूप से अंदरूनी चोट लगी है.