14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के दो विद्यार्थी क्लैट और एक छात्रा करेगी नीट की तैयारी

झारखंड के आकांक्षा कोचिंग में देवघर जिले की एक छात्रा व एक छात्र क्लैट की तैयारी करेंगे. वहीं एक छात्रा मेडिकल इंट्रेंस नीट परीक्षा की तैयारी करेगी. डीइओ कार्यालय से यह जानकारी दी गयी है. इसके अतिरिक्त 100 स्टूडेंट्स का चयन ओलिंपियाड के लिए किया गया है.

Deoghar News: झारखंड के आकांक्षा कोचिंग में देवघर जिले की एक छात्रा व एक छात्र क्लैट की तैयारी करेंगे. वहीं एक छात्रा मेडिकल इंट्रेंस नीट परीक्षा की तैयारी करेगी. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एसएस प्लस-2 स्कूल मोहनपुर हाट से 10वीं पास किये आर्या चौधरी व अरमान कुमार का चयन क्लैट की तैयारी के लिए आकांक्षा कोचिंग में हुआ है. साथ ही मधुपुर आंची देवी प्लस-2 स्कूल से 10वीं परीक्षा पास करने वाली तान्या कुमारी का चयन आकांक्षा में नीट की तैयारी के लिए हुआ है.

लगभग 600 स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

देवघर जिले से मेडिकल तैयारी के लिए 544 और क्लैट तैयारी के लिए 76 विद्यार्थियों ने आकांक्षा परीक्षा 2022 दी थी, जिसमें मेडिकल की तैयारी के लिए एक छात्रा और क्लैट तैयारी के लिए एक छात्रा व एक छात्र देवघर जिले से चुने गये हैं. जानकारी हो कि आकांक्षा कोचिंग झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के अलावा अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं की तैयारी कराती है.

ओलिंपियाड के लिए 100 स्टूडेंट्स का चयन

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं ओलंपियाड की विशेष आवासीय कोचिंग के लिए कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया गया. इनमें राज्य भर के कक्षा 7 से 25, कक्षा 8 से 25, कक्षा 9 से 25 और कक्षा 10 के 25 विद्यार्थी हैं. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए कक्षा 11 से 50 और कक्षा 12 से 50 यानी कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया गया. साथ ही मेडिकल इंट्रेंस व जेइइ इंट्रेंस परीक्षा की तैयारी के लिए भी 100-100 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.

सेवा संपुष्टि के बाद प्लस-2 शिक्षकों की नहीं मंगायी जा रही सेवा पुस्तिका

सरकारी प्लस-2 स्कूलों में कार्यरत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका मुख्यालय से नहीं मंगायी जा रही है. इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा के अवर सचिव विश्वनाथ झा ने देवघर समेत कई जिलों के डीइओ को पत्राचार भी किया है. वहीं प्लस-2 शिक्षक संघ ने भी पिछले दिनों सेवा पुस्तिका मंगाने की मांग की थी. अवर सचिव द्वारा डीइओ को भेजे पत्र में कहा गया है कि पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के पश्चात मूल सेवा पुस्तिका मंगवाने के लिए विशेष दूत भेजने का आग्रह किया गया था, लेकिन इस कार्य में कोई रुचि जिला के शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नहीं लिया गया. ऐसे में सेवा संपुष्ट हुए पीजीटी शिक्षकों की मूल सेवा पुस्तिका मंगाने के लिए 20 सितंबर तक अनिवार्य रूप से जिले से विशेष दूत भेजने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें