18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar Vande Bharat: क्या है देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग, कब होगा परिचालन, देखें डिटेल्स

देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो यह सप्ताह में 6 दिन चलेगी. मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा. वाराणसी से सुबह 06.20 बजे यह खुलेगी.

Deoghar Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड से 6 वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. जिन ट्रेनों को पीएम हरी झंडी दिखायेंगे उनमें देवघर वाराणसी वंदे भारत ट्रेन भी शामिल हैं. इस ट्रेन की परिचालन के लिए अधिकारियों इसकी समीक्षा की थी. अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इस हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का 16 सितंबर से नियमित तौर पर चलेगी. अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो हम आपको आज इसके टाइम टेबल की पूरी जानकारी देंगे.

क्या है टाइम टेबल

देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो यह सप्ताह में 6 दिन चलेगी. मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा. वाराणसी से सुबह 06.20 बजे यह खुलेगी. इसके बाद 07.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 08.15 बजे सासाराम, 09.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किऊल, 13.15 बजे जसीडीह रूकते हुए 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी.

वापसी समय कितने बजे देवघर खुलेगी यह ट्रेन

वापसी में यह ट्रेन देवघर से 15.15 बजे खुलगी. इसके बाद इसका स्टोपेज 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किऊल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम और 21.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकते हुए 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

किन-किन वंदे भारत ट्रेन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा है. यहां वे 6 घंटे रहेंगे. जमशेदपुर में उनका रोड शो का भी कार्यक्रम तय है. इस दौरान वे 6 वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसमें वाराणसी– देवघर वंदे भारत ट्रेन के अलावा टाटा- पटना, टाटानगर-बरहमपुर, हावड़ा-धनबाद-गया, हावड़ा-दुमका-भागलपुर, हावड़ा – टाटानगर -राउरकेला वंदे भारत ट्रेन शामिल है.

Also Read: Hemant Soren Gift: बीजेपी पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, गोड्डा और देवघर को दी करोड़ों की सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें