25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar Vidhan Sabha: देवघर विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार जीते भाजपा के नारायण दास

Deoghar Vidhan Sabha: देवघर विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में हुए विधानसभा के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार आमने-सामने थे.

Deoghar Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024| देवघर निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित विधानसभा सीट है. यह सीट देवघर जिले में है. देवघर विधानसभा सीट गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. देवघर विधानसभा क्षेत्र में ही प्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ मंदिर है. ऐसा कहा जाता है कि देवघर विधानसभा सीट से जो विधायक चुना जाता है, वह बाबा बैद्यनाथ का भी प्रतिनिधि होता है.

Deoghar Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव.

2019 में भाजपा के नारायण दास लगातार दूसरी बार जीते

देवघर विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में हुए विधानसभा के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार आमने-सामने थे. भाजपा ने नारायण दास को मैदान में उतारा था, तो उनके मुकाबले में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से सुरेश पासवान को अपना टिकट दिया था. भाजपा के नारायण दास ने 95491 (41.01 प्रतिशत) वोट पाकर जीत अपने नाम कर ली. RJD के सुरेश पासवान को 92867 (39.88 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) की उम्मीदवार निर्मला भारती तीसरे नंबर पर रहीं थीं. इस बार देवघर विधानसभा के 232865 (63.86 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुल मतदाताओं की संख्या 364659 थी.

2014 में देवघर में बजा था बीजेपी का डंका

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नारायण दास ने बीजेपी का डंका देवघर में बजाया था. उन्हें 92022 (42.42 प्रतिशत) वोट मिले थे. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुरेश पासवान. पासवान को इस बार 46870 (21.60 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे नंबर पर रहे. कुल 335692 मतदाताओं में से 216954 यानी 64.63 प्रतिशत ने मतदान के महापर्व में हिस्सा लिया था.

2009 में जदयू से जेवीएम ने छीन ली थी देवघर सीट

देवघर विधानसभा सीट से वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद (RJD) और जेवीएम (JVM) के बीच मुकाबला था. RJD की ओर से सुरेश पासवान और JVM के टिकट पर बलदेव दास चुनाव लड़ रहे थे. सुरेश पासवान को 49602 (36.40 प्रतिशत) और बलदेव दास को 31862 (23.38 प्रतिशत) वोट मिले थे. राजद के सुरेश पासवान देवघर (एससी) सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2009 में एक महिला समेत कुल 15 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. कुल मतदाताओं की संख्या 288569 थी. इसमें 136267 (47.22 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया था.

2005 में जदयू के कामेश्वरनाथ दास ने राजद के सुरेश पासवान को हराया

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में देवघर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 145746 लोगों ने मतदान किया. इस बार मुकाबला JD (U) और RJD के बीच था. JD(U) ने कामेश्वर नाथ दास को मैदान में उतारा था. उनको 43065 वोट मिले थे. राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सुरेश पासवान को 33442 वोट मिले. कामेश्वर नाथ ने जीत का सेहरा अपने सिर बांधा था. RJD के सुरेश पासवान दूसरे नंबर पर और झामुमो के मनोज कुमार दास तीसरे नंबर पर रहे थे.

Also Read

Manoharpur Assembly: आंदोलनकारी देवेंद्र ने तैयार की जमीन, हत्या के बाद पत्नी जोबा माझी 5 बार जीतीं, JMM का रहा है गढ़

Jharkhand Assembly Election 2024: छतरपुर विधानसभा में सिंचाई और पलायन है मुख्य समस्या, कांग्रेस तीन व BJP दो बार जीती

Jharkhand Election: 2019 के चुनाव में JMM ने BJP से छीनी थी 11 सीटें, 15 सीटों पर दोबारा मिली थी जीत

Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कसा तंज, चंपाई ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें