देवघर में आज से और बढ़ेगी ठंड, 16 जनवरी के बाद राहत
मौसम विभाग के अनुसार, 17 से ठंड से राहत का अनुमान है. 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. शुक्रवार को भी ठंड का काफी असर रहा.
देवघर : लोगों को ठंड से अभी राहत नहीं मिलनेवाली है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 जनवरी से ठंड बढ़ेगी. इस दौरान तेजी से पारा लुढ़केगा व ठंडी हवा भी चलेगी. रात में अधिक ठंड पड़ेगी. अगले 16 जनवरी तक ठंड एक जैसी रहेगी. हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 से 16 जनवरी तक देवघर का न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री व अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री होने का अनुमान है. इस बीच 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 से ठंड से राहत का अनुमान है. 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. शुक्रवार को भी ठंड का काफी असर रहा. शुक्रवार की रात को भी न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री दर्ज किया गया.
ठंड से बेहोश हुईं छह छात्राएं
नरकटियागंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डीके शिकारपुर कन्या में वर्ग एक की छात्रा शबाना खातून अचानक कांपने के बाद बेहोश हो गयी. प्राचार्य अंजु कुमारी और मुखिया राहुल कुमार जायसवाल ने छात्रा को निजी अस्पताल पहुंचाया. वहां छात्रा का इलाज किया गया. अंजु कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह स्कूल में आयी शबाना अचानक कांपने लगी. क्लास में ही बेहोश हो गयी. योगापट्टी के हथिया शिव मंदिर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवघरवा की प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी ने बताया कि ठंड से छात्रा आंचल कुमारी अचानक गिर गयी. गिरने के बाद उल्टी करने लगी. सभी शिक्षक डर गए. लोगों ने आग तपाया और प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को घर भेज दिया.
Also Read: देवघर : ठंड से बचाव को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया एडवाइजरी
पिपरवार में फिर से कड़ाके की ठंड शुरू
पश्चिमी विक्षोभ खत्म होते ही पिपरवार कोयलांचल व आसपास के इलाकों में एक बार पुन: कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है. गुरुवार रात व शुक्रवार को दिन भर सर्द हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आयी है. लोग ठंड से बचने के लिए घरों या बाहर हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. चौक-चौराहों पर शाम में आम दिनों की अपेक्षा कम भीड़ देखी गयी. ग्राहकों की कमी की वजह से दुकानदार भी जल्द दुकानें बंद कर घर चले गये. शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान छह व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.