12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरवाहिनी गंगा बटेश्वर स्थान से जुड़ेगा देवघर, पांच नये रेल बाईपास से जुड़ेगा यह मार्ग

सांसद डॉ दुबे ने रेल मंत्रालय को मुख्य रूप से गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का एक्सटेंशन कर बटेश्वर स्थान से नवगछिया रेल मार्ग को बढ़ाने तथा बाइपास निर्माण के लिए पत्र लिखा था.

गोड्डा : नये वर्ष में संताल परगना सहित बिहार के लोगों को रेलवे से बड़ा तोहफा मिलेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर पूर्व रेलवे द्वारा उत्तरवाहिनी गंगा बटेश्वर स्थान का जुड़ाव सीधे देवघर से हो जायेगा. साथ ही रेलवे की ओर से पांच रेल बाइपास बनाया जायेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. नये वर्ष में गोड्डा सांसद डॉ दुबे के इस प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय कैबिनेट से मंजूरी देने वाली है. कई मायने में रेलवे के लिए यह फायदेमंद साबित होगा. कुल पांच रेल बाइपास में एक रिंग बाइपास भी होगा. चार बाइपास झारखंड, बिहार व बंगाल के साथ-साथ नेपाल को जोड़ते हुए एक रिंग बाइपास बनने से रेल यात्री को कम समय में सफर करने में सुविधा होगी. इस दौरान किसी भी रेल मार्ग में रुकावट आदि आने पर अन्य चार बाइपास रूट हमेशा चालू रहेंगे.

गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन से जुड़ेगा बटेश्वर स्थान

सांसद डॉ दुबे ने रेल मंत्रालय को मुख्य रूप से गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का एक्सटेंशन कर बटेश्वर स्थान से नवगछिया रेल मार्ग को बढ़ाने तथा बाइपास निर्माण के लिए पत्र लिखा था. पूर्व रेलवे द्वारा जारी पत्र के अनुसार, गोड्डा-पीरपैंती मार्ग को आगे बढ़ाते हुए कहलगांव के बटेश्वर स्थान से सटे गंगा नदी पर पुल व विक्रमशिला-पीरपैंती व नवगछिया रेल लाइन बनेगी, जिसकी दूरी 18 किमी होगी. इस रेल मार्ग के निर्माण में 2178 .38 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गंगा नदी पर इस पुल के साथ-साथ पीरपैंती-नवगछिया, भागलपुर-साहेबगंज, पटना-हावड़ा रेल लाइन तथा देवघर-दुमका व गोड्डा को जोड़ते हुए पांच बाइपास का निर्माण होगा. जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट का टेंडर किया जायेगा.

क्या कहा सांसद ने 

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे मेरे प्रस्ताव पर रेलवे ने बटेश्वर स्थान गंगा नदी पर पुल का डीपीआर तैयार कर दिया है. 2178 .38 करोड़ की लागत से पुल बनेगा. इसके साथ ही गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का एक्सटेंशन कर बटेश्वर स्थान से नवगछिया तक जोड़ा जायेगा. रेलवे पांच बाइपास रेल लाइन भी बनाने जा रही है, जिससे देवघर-दुमका व गोड्डा रेल लाइन जुड़ जायेगी. उत्तरवाहिनी गंगा बटेश्वर स्थान से देवघर जुड़ जायेगा. कैबिनेट से नये वर्ष में स्वीकृति मिलते ही जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जायेगा.

Also Read: देवघर : 14 वर्ष बाद निशिकांत के साथ मंच पर दिखे हरिनारायण, बढ़ी राजनीति सरगर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें