नयी सरकार में देवघर मिल जायेगा नया समाहरणालय, जनवरी में हैंडओवर करने की उम्मीद

तपोवन रोड के समीप बरमोरिया में देवघर का नया समाहरणालय बनकर तैयार हो चुका है. नयी सरकार में नया समाहरणालय भवन विभाग को हैंडओवर हो जायेगा. जनवरी में समाहरणालय भवन को जिला प्रशासन को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:38 PM

संवाददाता, देवघर : तपोवन रोड के समीप बरमोरिया में देवघर का नया समाहरणालय बनकर तैयार हो चुका है. नयी सरकार में नया समाहरणालय भवन विभाग को हैंडओवर हो जायेगा. जनवरी में समाहरणालय भवन को जिला प्रशासन को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है. कुल 52 करोड़ की लागत से बने समाहरणालय भवन में सिविल वर्क, विद्युतीकरण, इंटीरियर वर्क पूरा हो चुका है. सभी कमरे व कॉन्फ्रेंस हॉल का फॉल सिलिंग वर्क भी पूरा कर लिया गया है. फर्नीचर फिटिंग का काम शेष है. समाहरणालय कैंपस में बागवानी का काम चल रहा है. नये समाहरणालय में एक साथ चार भवन कनेक्ट हैं, इसमें उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, राजस्व विभाग, नजारत, आपूर्ति, भू-अर्जन, कल्याण व पंचायतीराज विभाग का कार्यालय है. समाहरणालय का गेट तैयार हो चुका है, जिसका रंग-रोगन चल रहा है.

नये समाहरणालय के बिल्डिंग में कौन-कौन से होंगे विभाग

नये समाहरणालय के इस कंबाइंड बिल्डिंग में डीसी, डीडीसी समेत कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पंचायतीराज विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, खनन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व विभाग, डीआरडीए, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, निर्वाचन कार्यालय, विधि विभाग का कार्यालय होगा. भविष्य में इस कैंपस में डीसी, डीडीसी व एसडीओ का आवास समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का आवास भी बनेगा. अभी पहले चरण में समाहरणालय का काम होगा.

एसपी व एएसपी का कार्यालय भी रहेगा

नया समाहरणालय में एसपी व एएसपी का कार्यालय भी रहेगा. नये भवन में एसपी व एएसपी कार्यालय का अलग विंग है, जिसमें एसपी कार्यालय से जुड़े कई कमरे हैं. नया समाहरणालय भवन में जिला कोषागार कार्यालय भी रहेगा.

विभाग ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को सभी फिनिशिंग वर्क जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है……………….नया समाहरणालय बनकर तैयार हो चुका है. सिविल वर्क का काम पूरी तरह समाप्त हो चुका है. कैंपस में बागवानी का काम चल रहा है. फर्नीचर का काम अब चालू होने वाला है. फर्नीचर का प्राक्कलन बन गया है. जनवरी में नया समाहरणालय हैंडओवर कर दिया जायेगा.

– एन देवनाथ, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version