12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : वर्ष 2025 में देवघर को मिलेंगे कई तोहफे, हैदराबाद, गुवाहाटी की फ्लाइट, रोहिणी रेल बाइपास और देवघर का नया समाहरणालय होगा चालू

वर्ष 2025 में देवघर को कई बड़े तोहफे मिलने वाले हैं. बड़े शहरों के तर्ज पर देवघर तेजी से विकसित होने वाला है. इस वर्ष देवघर एयरपोर्ट से हैदराबाद और गुवाहाटी की हवाई सेवा शुरू होने वाली है. इसके साथ ही देवघर से दिल्ली की दूसरी रात्रि फ्लाइट भी शुरू होने वाली है. रोहिणी रेल बाईपास भी इस वर्ष चालू होने वाला है,

अमरनाथ पोद्दार, देवघर: वर्ष 2025 में देवघर को कई बड़े तोहफे मिलने वाले हैं. बड़े शहरों के तर्ज पर देवघर तेजी से विकसित होने वाला है. इस वर्ष देवघर एयरपोर्ट से हैदराबाद और गुवाहाटी की हवाई सेवा शुरू होने वाली है. इसके साथ ही देवघर से दिल्ली की दूसरी रात्रि फ्लाइट भी शुरू होने वाली है. रोहिणी रेल बाईपास भी इस वर्ष चालू होने वाला है, जिससे देवघर से रांची और हावड़ा जाने वाली गाड़ियों को जसीडीह स्टेशन होकर नहीं जाना पड़ेगा. इस वर्ष देवघर स्टेशन और मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पिट चालू हो जाने से लंबी दूरी की गाड़ियों की संख्या खुलने में इजाफा होगा. देवघर का नया समाहरणालय बनकर तैयार है. जनवरी महीने में ही यह नया समाहरणालय चालू हो जायेगा. देवीपुर में प्लास्टिक पार्क भी इस वर्ष चालू करने की तैयारी है. नावाडीह रेल फाटक का काम भी इस वर्ष पूरा हो जाएगा, जिससे देवीपुर एम्स जाने में सुविधा हो जाएगीजसीडीह वर्ल्ड क्लास स्टेशन, देवघर रिंग रोड और डढ़वा नदी से एयरपोर्ट इमरजेंसी गेट तक सड़क का चालू होगा काम नए वर्ष में कई नई योजनाओं की शुरुआत देवघर में होने वाली है इसमें देवघर रिंग रोड सबसे महत्वपूर्ण है देवघर रिंग रोड का काम फरवरी महीने से चालू हो जाएगा जसीडीह वर्ल्ड क्लास स्टेशन का डिजाइन अप्रूव हुआ हो चुका है रेल मंत्रालय ने 600 करोड रुपए के जसीडीह वर्ल्ड क्लास स्टेशन का बजट यह प्रावधान भी कर दिया है इस वर्ष जसीडीह वर्ल्ड क्लास स्टेशन का काम चालू हो सकता है. डढवा नदी के किनारे से एयरपोर्ट की इमरजेंसी गेट तक नयी सड़क बनेगी. इसके साथ ही डढ़वा नदी का रिवर फ्रंट, पैदल चलने का रास्ता व साइकिल ट्रैक बनेगा. शिल्पग्राम में साइंस सेंटर बनेगा, जिसका टेंडर भी हो चुका है. इस वर्ष एम्स में भी मरीज की सुविधा के लिए ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शुरू होगा. श्रद्धालुओं के लिए क्यू कंपलेक्स फेज-टू का काम इस वर्ष से चालू किया जाएगा. बिलासी से बम बम बाबा पथ होते हुए शिवराम झा चौक तक नाला और पीसीसी सड़क का काम इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें