Loading election data...

एंबुलेंस के धक्के से घायल महिला की इलाज के दौरान एम्स में मौत

एंबुलेंस चालक द्वारा एंबुलेंस को बैक करने के दौरान मृतका के पैर व माथे पर एंबुलेंस चढ़ा दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 7:12 PM

देवीपुर. देवघर एम्स के परिसर में 12 अगस्त को एंबुलेंस के धक्के से फुलिया देवी (65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसकी रविवार अहले सुबह तीन बजे इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, सूचना पाकर मृतक के परिजन व दर्जनों ग्रामीण एम्स पहुंचे. साथ ही देवीपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, एएसआइ उषा कुमारी दल बल के साथ एम्स पहुंचे. इस अवसर पर ग्रामीणों एवं परिजनों ने एम्स निदेशक सौरव वार्ष्णेय से मिलकर मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग की. इसपर एक्स निदेशक ने कहा कि एम्स में मुआवजा का प्रावधान नहीं है. वहीं, निदेशक के आश्वासन पर मृतक के दोनों बेटों को एम्स में काम मिलने के आश्वासन के बाद परिजन माने व समझौता पर सहमति जतायी. परिजनों ने बताया कि एम्स प्रबंधन द्वारा मृतक के बेटे का डॉक्यूमेंट जमा ले लिया गया है. दरअसल, 12 अगस्त को थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह गांव निवासी मृतका फुलिया देवी को शाम लगभग सात से साढ़े सात बजे के लगभग एक्स-रे कराने के लिए एंबुलेंस से दूसरे बिल्डिंग में ले जाया गया था. एक्स-रे में विलंब होने पर महिला बाहर में बैठ हुई थी. इसी बीच एंबुलेंस चालक द्वारा एंबुलेंस को बैक करने के दौरान मृतका के पैर व माथे पर एंबुलेंस चढ़ा दिया था. जिसमें फुलिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर उप प्रमुख मिथिलेश यादव, समाजसेवी किशोर प्रसाद यादव, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव, चुनचुन यादव, ओम प्रकाश यादव, गोरेलाल राउत, नीलम यादव, विष्णु यादव समेत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version