28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर: पेपर बिक्री के बाद जिला परिषद में टेंडर स्थगित होने पर हो रहा विरोध, अभियंता पर लग रहा मनमानी का आरोप

जैसे ही कुछ ठेकेदार कंट्रोल रूम टेंडर डालने पहुंचे तो टेंडर बॉक्स ही नहीं मिला. आनन-फानन में कई ठेकेदार जिला परिषद कार्यालय पहुंचे तब जिला अभियंता द्वारा अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर टेंडर स्थगित का नोटिस चिपका हुआ देखा गया

जिला परिषद में 19 जुलाई को अनटायड फंड से 30 योजनाओं का टेंडर डाला जाना था, लेकिन अचानक जिला परिषद कार्यालय में टेंडर स्थगित होने का नोटिस चिपका दिया गया. करीब चार करोड़ की लागत से 30 योजनाओं टेंडर पेपर की बिक्री 18 जुलाई को ही जिला परिषद में हुई थी व 30 जुलाई को कंट्रोल रूम में टेंडर डाले जाने थे. इस दौरान 200 से अधिक टेंडर पेपर की बिक्री भी हो गयी थी.

जैसे ही कुछ ठेकेदार कंट्रोल रूम टेंडर डालने पहुंचे तो टेंडर बॉक्स ही नहीं मिला. आनन-फानन में कई ठेकेदार जिला परिषद कार्यालय पहुंचे तब जिला अभियंता द्वारा अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर टेंडर स्थगित का नोटिस चिपका हुआ देखा गया. अचानक टेंडर स्थगित करने पर ठेकेदारों ने विरोध जताते हुए कहा कि टेंडर पेपर की बिक्री होने के बाद स्थगित करना नियम के विरुद्ध है. जिला अभियंता पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा गया कि अगर टेंडर स्थगित करना ही था तो पेपर क्यों बेचे गये.

अव्यवस्था पर पहले भी उठ चुका है सवाल

ठेकेदारों ने जिला अभियंता से मिलने का प्रयास किया, लेकिन मुलाकात नहीं होने पर बगैर लिखित शिकायत दिये वापस लौट गये. मालूम हो कि, जिला परिषद में पूर्व में भी टेंडर प्रक्रिया को लेकर विवाद होता रहा है. एक-एक ग्रुप में 20-25 पेपर की बिक्री होती है, लेकिन टेंडर दो ही प्रत्येक ग्रुप में डाला जाता है. इस अव्यवस्था पर पहल भी सवाल उठ चुका है.

क्या कहते हैं जिला अभियंता

श्रावणी मेला व टेंडर का कम समय देखते हुए कई ठेकेदार टेंडर की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उच्चाधिकारी की सहमति पर टेंडर को फिलहाल स्थगित किया गया है. इसी महीने फिर टेंडर निकाला जायेगा. जिन लोगों ने टेंडर पेपर खरीदा है, उसी पेपर के आधार पर वे टेंडर डाले सकेंगे.

केके चौधरी, जिला अभियंता

क्या कहते हैं पदाधिकारी

कई ठेकेदारों के आग्रह पर श्रावणी मेला के कारण 30 योजनाओं के टेंडर को स्थगित किया गया है. यह टेंडर रद्द नहीं किया गया है. जल्द ही सुविधा के अनुसार टेंडर दोबारा निकाला जायेगा. एक ग्रुप में 20-25 टेंडर पेपर खरीदने के बाद मात्र दो ही ठेकेदार द्वारा टेंडर डालने के मामले की सच्चाई की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डॉ ताराचंद, डीडीसी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें