23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के कार चालक की गोली मारकर हत्या, बांका के हनुमाना डैम में मिला शव

देवघर से कार सहित गायब कुंडा थानांतर्गत गौरीपुर गांव निवासी रवि ठाकुर (27 वर्ष) का शव बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के हनुमाना डैम बदुआ जलाशय के पास से बरामद हुआ है.

वरीय संवाददाता, देवघर.

देवघर से कार सहित गायब कुंडा थानांतर्गत गौरीपुर गांव निवासी रवि ठाकुर (27 वर्ष) का शव बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के हनुमाना डैम बदुआ जलाशय के पास से बरामद हुआ है. रवि की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर शव डैम में फेंक दिया गया था. शव मिलने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा सहित सिगरेट का डिब्बा व माचिस भी बरामद की है. हालांकि, रवि की स्विफ्ट कार व मोबाइल फोन अब भी गायब हैं. आशंका जतायी जा रही है कि कार लूटने की नीयत से ही अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव हनुमाना डैम के पास लाकर फेंक दिया. इसके बाद अपराधी रवि की कार सहित मोबाइल लेकर फरार हो गये होंगे. रवि के परिजन सोशल मीडिया में डैम के पास उसकी लाश पड़े होने की फोटो सोशल मीडिया पर देखकर वहां पहुंचे, तब उनलोगों को पता चला कि रवि की लाश बेलहर थाने की पुलिस ने हनुमाना डैम के पास से गुरुवार को ही बरामद किया था. रवि के पिता सुखदेव ठाकुर देवघर नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन स्थित रेड रोज स्कूल के आगे सैलून चलाते हैं. रवि पिता के सैलून में भी सहयोग करता था. साथ ही यात्री मिलने पर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार किराये में खुद चलाता था. 29 मई की रात करीब आठ बजे देवघर के बाजला कॉलेज के बगल डॉ रीता ठाकुर क्लिनिक से एक मरीज को पहुंचाने जमुई जिले के महादेव सिमरिया गांव गया था. मरीज को पहुंचाकर वह वापस देवघर लौट रहा था, तभी अंतिम बार रवि को बुधवार रात करीब 10:05 बजे पत्नी व मां के साथ बात हुई थी. उसने बताया था कि जमुई पार कर गया है. एक-डेढ़ घंटे में घर पहुंच जायेगा. रात में वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन के लिए निकले. 30 मई की रात करीब 9:30 बजे देवघर नगर थाना पहुंचकर पिता सुखदेव ने बेटे के कार सहित गायब होने की सूचना दी थी. 31 मई की सुबह वे लोग रवि की खोजबीन कर रही रहे थे कि सोशल मीडिया पर बेलहर थाना क्षेत्र के हनुमाना डैम के पास पुलिस द्वारा बरामद लाश की तसवीर रवि से मिलता देखा. इसके बाद रवि के पिता सुखदेव ठाकुर सहित बहनोई गोपी नापित, मौसेरा भाई रमेश ठाकुर, पड़ोसी दोस्त रंजन कुमार, रवीन कुमार व अन्य लोगों ने बेलहर थाना पहुंचकर रवि की पहचान की. इसके बाद रवि के शव को पुलिस परिजनों के साथ पोस्टमार्टम कराने बांका ले गये. रवि शादीशुदा था तथा और उसका एक ढाई साल का लड़का व डेढ़ साल की लड़की है. परिजनों के मुताबिक रवि सरल व मिलनसार प्रवृत्ति का लड़का था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजनों से जानकारी मिलने के बाद बेलहर थाने की पुलिस ने रवि के मोबाइल नंबर का लोकेशन निकलवाया तो पता चला कि बुधवार की देर रात करीब 12 बजे उसका मोबाइल झाझा फौजी ढाबा काली मंदिर पांडेय टोला के पास आकर बंद हुआ है. फिलहाल बेलहर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

——————

हाइलाट्स

* मृतक का पिता कास्टर टाउन रेड रोज गली में चलाता है सैलून

* बिहार के जमुई अंतर्गत महादेव सिमरिया से मरीज को पहुंचाकर लौटने के दौरान बुधवार रात गायब हुआ था रवि

* अब भी कार व मोबाइल फोन गायब, सोशल मीडिया पर फोटो देखकर परिजन गये बेलहर थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें