Loading election data...

भूमि संरक्षण विभाग ने सीओ से स्प्ष्ट चेक स्लिप की मांगी रिपोर्ट

चार मई को प्रभात खबर के अंक में छपी खबर पर भूमि संरक्षण विभाग ने सीओ सारठ को पत्र भेज कर चेक स्लिप से संबधित स्प्ष्ट रिपोर्ट की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:41 PM

सारठ.

मुरकुट्टा तालाब जीर्णोद्धार मामले में नयी बात सामने आयी है. चार मई को प्रभात खबर के अंक में छपी खबर पर भूमि संरक्षण विभाग ने सीओ सारठ को पत्र भेज कर चेक स्लिप से संबधित स्प्ष्ट रिपोर्ट की मांग की है. जारी पत्र में बताया गया है कि बीडीओ सारठ के पत्रांक 85/ दिनांक 12 जनवरी 24 द्वारा सारठ प्रखंड अंतर्गत मुरकुट्टा दाग नंबर 235 के सरकारी तालाब स्थल को लेकर उपलब्ध कराये गये चेक स्लिप में ओवर राइटिंग कर तालाब का रकवा में बदलाव किया गया है. इस हेतु स्प्ष्ट रूप से चेक स्लिप उपलब्ध कराया जाये, जिसमें स्पष्ट रूप से तालाब का रकवा अंकित हो, ताकि तालाब जीर्णोद्धार को लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा सके. विदित हो कि सारठ प्रखंड अंतर्गत पत्थरड्डा पंचायत के मुरकुट्टा गांव में 11 लाख की लागत से तालाब जीर्णोद्धार योजना की स्वीकृति भूमि संरक्षण विभाग ने दी. योजना चालू होते ही ग्रामीण राजीव कुमार राय, वशिष्ठ कुमार राय, विवेक राय, सुनील वर्मा आनंद सिंह सहित कई ग्रामीणों ने विभाग से शिकायत कर बताया कि तालाब का खतियान में 99 डिसमिल दर्ज है. बावजूद फर्जी रकवा के आधार पर तालाब जीर्णोद्धार योजना की स्वीकृति गलत रूप से दी गयी है, साथ ही योजना से तीन चार लोगों को ही लाभ होने की बात कही है. उक्त मामले को लेकर चार मई के अंक में खबर छपने के बाद विभाग ने स्थलीय जांच कर तत्काल कार्य पर रोक लगा दी है, साथ ही उपलब्ध कराये गये चेक स्लिप में रकवा को लेकर ओवर राइटिंग होने के मामले में सीओ से स्पष्ट रिपोर्ट की मांग की है.

* सारठ के मुरकुट्टा तालाब जीर्णोद्धार काे लेकर चेक स्लिप में ओवर राइटिंग कर रकवा बढ़ाने का मामला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version