15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: CM पशुधन योजना में विभाग ने किये बादलाव, अब इतने फीसदी तक मिलेगा अनुदान

किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुधन योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अनुदान में विभाग ने बदलाव किये हैं. अब 75 से लेकर 90 फीसदी तक अनुदान का प्रावधान कर दो गाय से लेकर पांच व 10 गाय-भैंस वाली मिनी डेयरी प्लांट के लिए आवेदन मांगा है.

Deoghar News: मुख्यमंत्री पशुधन योजना (CM Pashudhan yojana) के अनुदान में इस बार विभाग ने बादलाव किये हैं. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 75 से लेकर 90 फीसदी तक अनुदान का प्रावधान कर दो गाय से लेकर पांच व 10 गाय-भैंस वाली मिनी डेयरी प्लांट के लिए आवेदन मांगा है. इसके अलावा खोया मेकिंग, पनीर मेकिंग प्लांट से लेकर हस्त चेफ कटर, बिजली से चलने वाली चेफ कटर मशीन तथा गाय के लिए मैट आदि भी अनुदानित राशि पर दी जायेगी. दरअसल, पिछले वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 50 फीसदी तक अनुदान का प्रावधान होने के कारण योजना में लाभुक रुचि नहीं ले रहे थे. इस कारण इस वर्ष विभाग ने योजना को अपडेट कर लांच किया है.

विभिन्न केटेगरी में अलग-अलग अनुदान का प्रावधान

विभाग ने अनुसूचित जाति, जनजाति, असहाय विधवा, दिव्यांग, नि:संतान दंपति जिनकी उम्र पचास वर्ष से कम है इन सभी को 90 फीसदी अनुदान पर योजना उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है. वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभुकों के अलावा अन्य सभी जातियों के लिए 75 फीसदी अनुदान देने का प्रावधान किया है. सरकार आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों की सूची की स्क्रूटनी भी विभाग ने शुरू कर दी है .

Also Read: रांची के मोरहाबादी में एक्सपो उत्सव का दूसरा दिन आज, लगाये गये हैं 325 स्टॉल, खरीदारी के साथ करें मस्ती
योजना के प्रकार व लक्ष्य

  • 90 फीसदी अनुदान : दो गाय-भैंस के लिए 83, पांच गाय-भैंस की मिनी डेयरी प्लांट आठ यूनिट, 10 गाय-भैंस का डेयरी प्लांट दो, हस्तचलित चेफ कटर 12, बिजली चलित चेफ कटर पांच, मिल्किंग मशीन दो, पनीर व खोया मेकिंग यूनिट दो, वर्मी कंपोस्ट यूनिट 10, डीप बोरिंग तीन व मैट 12 देने का लक्ष्य रखा गया है.

  • 75 फीसदी अनुदान पर : दो गाय-भैंस के लिए 65 योजना, पांच गाय-भैंस की मिनी डेयरी प्लांट की चार यूनिट, 10 गाय-भैंस का डेयरी प्लांट दो, हस्तचलित चेफ कटर 20, बिजली चलित चेफ कटर आठ, मिल्किंग मशीन चार, पनीर व खोया मेकिंग यूनिट तीन, वर्मी कंपोस्ट यूनिट 20, डीप बोरिंग छह तथा 20 मैट देने का लक्ष्य रखा गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भारी मात्रा में आवेदन मिले हैं. प्राप्त आवेदनों की जांच जारी है. अगर लाभुक योजना लेने के इच्छुक हैं तो वे अपने प्रखंड मुख्यालय में आवेदन जमा करा सकते हैं. जिला स्तरीय बैठक में लाभुक का अंतिम रूप से चयन किया जायेगा.

-त्रिवेणी मंडल, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें