9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : ठंड खत्म होने पर आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए वूलन ट्राउजर खरीदेगा विभाग

जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए वूलन ट्राउजर खरीदने की स्वीकृति आदेश जिलास्तरीय क्रय समिति ने दिया है. इसका क्रय डीएमएफटी फंड से किया जाना है. बच्चों को तकरीबन 200 रुपये तक के वूलन ट्राउजर दिये जायेंगे.

देवघर जिला समाज कल्याण शाखा आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए वूलन ट्राउजर की खरीदारी तब करेगा, जब ठंड खत्म होने के कगार पर है. तकरीबन 47500 बच्चों के लिए 95 लाख की लागत से वूलन ट्राउजर खरीदे जायेंगे. इसके लिए विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते-होते आधा फरवरी बीत जायेगा. खरीदारी के बाद वूलन ट्राउजर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाया जायेगा और उसके बाद वितरण होगा. यानी आंगनबाड़ी के 3 से 6 साल के बच्चों को मार्च महीने में ही ट्राउजर मिल पायेगा.

जिलास्तरीय क्रय समिति के निर्णय पर खरीदे जा रहे वूलन ट्राउजर

जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए वूलन ट्राउजर खरीदने की स्वीकृति आदेश जिलास्तरीय क्रय समिति ने दिया है. इसका क्रय डीएमएफटी फंड से किया जाना है. बच्चों को तकरीबन 200 रुपये तक के वूलन ट्राउजर दिये जायेंगे. इसके लिए संबंधित एजेंसी को कोई एडवांस नहीं दिया जायेगा. आपूर्ति आदेश के एक सप्ताह के अंदर वूलन ट्राउजर की आपूर्ति स्वीकृत नमूने के अनुरूप करना अनिवार्य होगा अन्यथा संबंधित एजेंसी की सिक्यूरिटी राशि जब्त कर ली जायेगी और साथ ही काली सूची में डालने की कार्रवाई होगी. वूलन ट्राउजर की आपूर्ति एजेंसी को सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय/प्रखंड गोदाम तक पहुंचाना होगा. इसके लिए कोई अतिरिक्त परिवहन व्यय नहीं दिया जायेगा. इस तरह से विभाग की कार्यशैली को देखा जाये तो लेटलतीफी का इससे बेहतर नमूना हो नहीं सकता है. क्योंकि इस बार जितनी ठंड दिसंबर और जनवरी के महीने में लग रही थी, उस वक्त बच्चों को वूलन ट्राउजर नहीं दिया गया. इस लेटलतीफी की वजह मुख्यालय स्तर से फंड का नहीं मिलना है या देवघर समाज कल्याण विभाग की लापरवाही, यह गौर करने का विषय होगा. जो भी हो, गर्मी में ही सही आंगनबाड़ी के बच्चों को वूलन ट्राउजर विभाग उपलब्ध करायेगा. ठंड में न सही गर्मी की शुरुआत में सही एक ट्राउजर मिलेगा जो अगले वर्ष काम आयेगा.

Also Read: देवघर : एक सीट के लिए रेलवे ने जारी कर दिये दो कंफर्म टिकट, फिर मचा बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें