Deoghar news :मिशन वात्सल्य के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, बाल संरक्षण इकाई के कार्यों पर जताया असंतोष
डीसी ने बालिका संप्रेषण गृह में बच्चियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए महिला होमगार्ड को तैनाती करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करें
प्रमुख संवाददाता, देवघर . बुधवार को समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने मिशन वात्सल्य व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने पहले मिशन वात्सल्य के तहत 114 बालिकाओं व 106 बालकों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान डीसी ने जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चुल्हिया व चरकी पहाड़ी स्थित बालक व बालिका गृह के बच्चों व बच्चियों को मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जाना. समीक्षा के दौरान डीसी ने बाल संरक्षण इकाई के कार्यों पर असंतोष जाहिर किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया.
मिशन वात्सल्य बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहतर
डीसी ने मिशन वात्सल्य को समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह योजना अनाथ बच्चों, मानव तस्करी के शिकार बच्चों, बाल मजदूरी में संलग्न बच्चों और घुमंतू बच्चों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने बाल सुरक्षा समितियों और स्थानीय संस्थाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बच्चों को उनका अधिकार दिलाने और उनके साथ होने वाली किसी भी प्रकार की उपेक्षा या हिंसा को रोकने के लिए हर स्तर पर संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करें.
बच्चों के सभी आश्रय स्थलों की जांच के लिए नोडल पदाधिकारी बनायें
बैठक में डीसी ने जिले में चल रहे बालिका गृह, संप्रेषण गृह बालिका देवघर, विशिष्ट दत्तक ग्रहण देवघर, अनाथालय चुल्हिया मोहनपुर, नारायण सेवा आश्रम में रह रहे बच्चों की सुविधा व सुरक्षा के प्रति गंभीर रहने की बात कही. उन्होंने ऐसे सभी आश्रय स्थलों की जांच के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.
चरकीपहाड़ी बालिका संप्रेषण गृह में महिला होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करें
डीसी ने चरकी पहाड़ी स्थित बालिका संप्रेषण गृह में बच्चियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए महिला होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया. डीडीसी ने सीसीआई के बच्चों को कौशल से जुड़े प्रशिक्षण के अलावा चुल्हिया व चरकी पहाड़ी स्थित केंद्रों में रहने वाले बच्चों को कार्यशाला, प्रशिक्षण व अन्य शारीरिक गतिविधियों से जोड़ने का निर्देश दिया.
बैठक में ये सभी अधिकारी थे मौजूद : डीडीसी नवीन कुमार, एसी हीरा कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला बाल संरक्षण इकाई देवघर से आशुतोष झा व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है