फ्लैग मार्च निकाल पुलिस ने निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की

संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 6:46 PM

चितरा. 20 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान में शांति व्यवस्था बनाये रखने व सौहार्दपूर्ण वातावरण मतदान के लिए चितरा पुलिस ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों व गावों में फ्लैग मार्च किया. साथ ही क्षेत्र के लगवां, सिकटिया, कुकराहा, अमलाचातर में ग्रामीणों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया. इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बीएनएसएस की धारा 126 व 129 के तहत 110 लोगों को नोटिस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 65 मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सशस्त्र बलों की तैनाती होगी. थाना क्षेत्र में तीन अति संवेदनशील व 16 संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version