Deoghar news : पंचायत कार्यकारिणी की बैठक का उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने किया बहिष्कार
पलमा पंचायत की योजनाओं में अनियमितताओं की जांच की मांग करते हुए उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. कहा कि बगैर अनुशंसा के लाभुकों का चयन कैसे हो रहा है.
प्रतिनिधि, चितरा. थाना क्षेत्र की पलमा पंचायत में पंचायत कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. लेकिन पंचायत के उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने योजनाओं में अनियमितताओं की जांच की मांग करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया. उप मुखिया सुमन मलिक, वार्ड सदस्य संजय महतो, सुगम राय, प्रीति टुडू, पप्पू कोल, पुतुल राय व पार्वती कोलिन ने आरोप लगाते हुए मांग की है कि वित्तीय वर्ष 2022 से 25 तक चलायी जा रही सभी योजनाओं का अभिलेख के साथ उप मुखिया व सहयोगी वार्ड सदस्यों की देखरेख में योजनाओं की जांच योजनास्थल पर किया जाये, साथ ही कहा है कि पंचायत चुनाव के बाद से आज तक पंचायत के किसी गावों में ग्राम सभा में किसी योजना का चयन नहीं हुआ है. फिर योजना किस नियम के तहत चलाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बगैर ग्राम सभा व वार्ड सदस्यों की अनुशंसा के अबुआ आवास में लाभुक का चयन कैसे किया गया. इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकार नियम के तहत 19 अप्रैल 24 को लोक सूचना अधिकारी देवघर से जानकारी मांगी गयी थी. लेकिन इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी. इसके अलावा अबुआ आवास, पीएम आवास में बिचौलिए हावी हैं. लाभुकों से पैसे की उगाही की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक उच्च स्तरीय जांच नहीं होती है और दोषी दंडित नहीं होंगे तब तक हमलोग कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होंगे. उक्त बैठक में बीपीओ डेविड गुड़िया, पंचायत सचिव सुबोध राय की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है