Deoghar news : उप नगर आयुक्त ने कर्मियों नये भवन मालिकों से सेफ भरवाने का दिया टास्क
देवघर निगम की उप नगर आयुक्त ने राजस्व शाखा के कर्मियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उन्होंने राजस्व संग्रहण लक्ष्य से पीछे होने पर नाराजगी जतायी और कर्मियों को टास्क दिये.
संवाददाता, देवघर . उपनगर आयुक्त सागरी बराल ने निगम सभागार में राजस्व शाखा के कर्मियों के साथ बैठक की. इसमें निगम के राजस्व शाखा एजेंसी एसपीएस के राजस्व संग्रहण लक्ष्य से पीछे होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कर्मियों को मार्च 2025 तक 100 प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. राजस्व बढ़ाने के लिए सभी नये भवन मालिकों से सेफ भरवाने को कहा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 13000 डिफॉल्टरों में 2000 को नोटिस दिया गया है. उप नगर आयुक्त ने कर्मियों को सभी शेष 11000 डिफॉल्टरों को अगले 10 दिन में नोटिस देने को कहा है. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में व्यवसाय करनेवाले को ट्रेड लाइसेंस बनवाना होगा. लाइसेंस नहीं बनवाने वाले पर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. कॉमर्शियल भवन संचालक से व्यवसायी टैक्स सुनिश्चित करने को कहा. राजस्व शाखा को वार्डवार अपार्टमेंटों का भ्रमण कर एसएएफ भरा नहीं होने पर नोटिस देने को कहा. बैठक में राजस्व के नोडल पदाधिकारी हिमांशु शेखर, टैक्स दारोगा जय शंकर साह, विनय जारीवाल, रवि झा, मोहित मिश्रा, हरेराम यादव, अमर देव, अवकाश देव, अमित वाजपेयी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है