उपाधीक्षक ने टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच समेत अन्य प्रकार की उपलब्धियों की समीक्षा की

मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक ने एएनएम के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं इस दौरान डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि ने टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी. वहीं कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों को सख्त निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:31 PM

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में बुधवार को अस्पताल उपाधीक्षक डा. इकबाल अंसारी की अध्यक्षता में एएनएम, सीेएचओ व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपाधीक्षक ने बारी-बारी से सभी एएनएम ने पूरे माह में पूर्ण टीकाकरण, संपूर्ण टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव समेत सभी प्रकार की उपलब्धियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन वाले कर्मी को प्रोत्साहित किया जायेगा, साथ ही कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों को सख्त निर्देश दिया. कहा कि समय से टीकाकरण स्थल पर पहुंचे व कार्य समाप्ति के बाद ही सत्र से जायें. एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व सहिया मिलकर एक साथ अगले सत्र हेतु ड्यू लिस्ट आवश्यक रूप से तैयार करें. वही डब्लूएचओ प्रतिनिधि नीरज कुमार ने टीकाकरण के बाद होनेे वाले एइएफआइ संबंध के बारे में जानकारी दी. उन्होंने टीकाकरण संबंधी एएनएम वॉइज फीडबैक प्रदान किया. लैब टेक्नीशियन विनय कुमार ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्किल सेल एनीमिया जांच का रिव्यू प्रशिक्षण प्रदान किया. वहीं आनलाइन इंट्री की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बीडीएम दामोदर वर्मा ने बताया कि संभी जांच किये गये लाभार्थियों की ऑनलाइन इंट्री स्किल सेल पोर्टल में करे. बैठक में डा. रंजीत श्रीवास्तव ने गर्मी व लू से प्रभावित व्यक्तियों के बचाव हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर डा. अबीजा निगार, डा. कुमार निलोत्पल, प्रशांत सौरभ, अजय कुमार दास, रश्मि, कायनात, सुनीता, शशि, प्रतिमा, शांति, नंदकिशोर, सिकंदर, डिंपल सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version