उपकेंद्रों की प्रगति रिपोर्ट असंतोषजनक पाये जाने पर उपाधीक्षक ने कई एएनएम को लगायी फटकार
मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक की, जिसमें आइडीसीएफ, सिकल सेल एनीमिया जांच, विशेष टीकाकरण अभियान, गृह सर्वे, यू विन अनमोल एंट्री की प्रगति रिपोर्ट देखी.
मधुपुर . अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता अस्पताल उपाधीक्षक डा. इकबाल अंसारी ने की. बैठक में अस्पताल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सीएचओ व एएनएम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. मौके पर उपाधीक्षक ने उपकेंद्र वाइज आईडीसीएफ, सिकल सेल एनीमिया जांच, विशेष टीकाकरण अभियान, गृह सर्वे, टीकाकरण ड्यू लिस्ट, यू विन अनमोल एंट्री की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया. कुछ उपकेंद्र के एएनएम के द्वारा प्रगति रिपोर्ट असंतोषजनक पाये जाने पर उपाधीक्षक ने फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रम की सफलता में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया जांच पखवारा अभियान पूरे देश भर में चलाया जा रहा है. यह एक आनुवांशिक रोग है. अगर समय रहते इसका पता नहीं चलता है तो गंभीर समस्याएं भुगतनी पड़ सकती है. सिकल सेल जांच किट सभी एएनएम को उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा में कहा कि टीकाकरण स्थल पर ड्यू लिस्ट रखना अनिवार्य है. कहा कि विशेष टीकाकरण अभियान की रिपोर्ट जल्द दें. उन्होंने आयोडीन की जांच रिपोर्ट भी जल्द दिये जाने की बात कही. मौके पर आयुष चिकित्सक डा. इकबाल खान, डा. रंजित श्रीवास्तव, डा. कुमार नीलोतपाल, डब्लूएचओ प्रतिनिधि नीरज कुमार, बीपीएम रत्नेश कुमार, प्रशांत सौरभ, दामोदर वर्मा, अजय कुमार दास, सुमित कुमार, रश्मि, सुनीता, ब्यूटी, निरोला, बबीता, नूतन, कुमारी उषा, किरण, आभा, सूरवाल, प्रतिभा, लूसी, सरिता, रंजना, कल्याणी समेत सीएचओ व एएनएम आदि कर्मी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है