चितरा . चितरा कोलियरी में आयोजित श्री लक्ष्मी गणेश महायज्ञ के दौरान भागवत कथा वाचिका राधा स्वरूपा सुश्री अनन्या शर्मा ने कहा कि मोह माया का पर्दा हटाने के बाद ही भगवान से मिलन संभव है. इसलिए भगवान को प्राप्त करने के लिए मोह माया का त्याग करना चाहिए, साथ ही माखन चोरी लीला का वर्णन करते हुए कहा कि माखन चोरी की लीला प्रेम रस का माधुर्य है. प्रेम बांटने के लिए भगवान माखन चोरी की लीला करते हैं. साथ ही उन्होंने कालिया मर्दन, गोपियों व कृष्ण की लीला व गोवर्धन पर्वत की लीला का वर्णन किया. भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन सुनकर उपस्थित श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो गये. कथा के दौरान उन्होंने हठ पकड़े नंदलाला मुझे चंदा ला दे.., राधिका गौरी से ब्रज की छोरी से मैया करा दे मेरो विवाह…, बांस की बांसुरिया से….,मीठे रस से भरयोरी राधा रानी लागे समेत अन्य भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में रंग दिया. इसके अलावा देर रात प्रसिद्ध बाउल गायक वरुण दास ने बाउल गीतों की प्रस्तुति दी. मंच संचालन राजेश राय ने किया. इस मौके पर यज्ञ समिति चितरा कोलियरी ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेका नारायण देव व सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है