22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं व रुक्मणि विवाह सुन श्रद्धालु हुए भावविभोर

देवघर के मधुपुर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान नाट्य प्रस्तुति भी दी गयी.

मधुपुर . शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं व रुक्मणि विवाह सहित अन्य प्रसंग सुनाये गये, जिसको सुन श्रद्धालु भव विभोर हो गये. इस दौरान श्रोताओं की भारी भीड़ कथा स्थल पर उमड़ रही. उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा के बीच में राधे- राधे का जयघोष लगाया, जिससे सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए. मंगलवार को कथावाचक भरत शरण महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया. आज के प्रषंग में कथावाचक में यशोदा मां के साथ बालपन की शरारतें, श्रीकृष्ण का गो प्रेम, माखन चोरी, गोकुल में नंदलाल उत्सव समेत कई प्रसंगों का कथा के दौरान वर्णन किया.वही कथा में भगवान श्री कृष्ण-रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी का वेश धारण बाल कलाकारों ने नाट्य की प्रस्तुत दी. श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व विवाह के मंगल गीत के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किये. आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कथा के सफल आयोजन में सुंदरकांड समिति के सदस्य लगे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें