संवाददाता, देवघर:
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं, जो मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में सफल हुए हैं. परंतु उन्होंने 30 से 59 फीसदी तक अंक प्राप्त किया है. उन सभी छात्र-छात्राओं की सूची पूरी विवरणी के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी, देवघर द्वारा पत्र जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया है. विवरणी में स्कूल का नाम, छात्र का नाम, प्रधानाध्यापक का नाम, यू डायस कोड, क्लास, रोल नंबर, विषयवार प्राप्त अंक आदि का उल्लेख करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है