Loading election data...

मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए 35 करोड़ 20 लाख की मिली स्वीकृति : हफीजुल

झारखंड सरकार के नगर विकास व आवास विभाग ने मधुपुर क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की राशि की स्वीकृति दी है. सोलर स्ट्रीट लाइट, हाइ मास्ट लाइट व अन्य विकास कार्यों में राशि खर्च होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:33 PM

मधुपुर. नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 35 करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गयी है, जिससे 25 योजनाओं पर काम होगा. झारखंड सरकार के नगर विकास व आवास विभाग से इसकी स्वीकृति मिली है. इस संबंध में जानकारी प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने दी है. बताया कि 14 करोड़ 89 लाख खंभे के साथ सोलर स्ट्रीट लाइट, मिनी मास्क लाइट, हाइ मास्ट लाइट आदि में खर्च होगा, जबकि शेखपुरा मोहल्ला, कुंडू बंगला, भगत सिंह चौक रोड, काली मंडा रोड, राजबाड़ी रोड, कमर मंजिल रोड में सड़क व नाली निर्माण मद में तीन करोड़ 44 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे, जिससे कुल नौ विकास कार्य होने है. इसके अलावा भेडवा नवाडीह, अब्दुल अजीज रोड, एनएच में लालगढ़ के पास, सपहा सेठ विल्ला, चांदमारी, पंचमंदिर झील तालाब रोड, पनाहकोला, नया बाजार, कालीपुर टाउन, तिलैयाटांड, हटिया रोड, फुलदानी कुमारी रोड, पथलचपटी व नेमुआबाद में सड़क, पेवर्स ब्लॉक बिछाने, गार्डवाल, सड़क के कालीकरण आदि में 14 करोड़ 97 लाख रुपये खर्च होंगे. बताया कि जल्द ही इन कार्यों को लेकर निविदा मधुपुर नगर परिषद के माध्यम से निकाली जायेगी, जिसके बाद विकास कार्य को शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version