![In Pics: महाशिवरात्रि पर बाबानगरी में उतरा देवलोक, भोलेनाथ की बारात में दिखा अक्षरा सिंह, भाग्यश्री का जलवा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/7b83b65a-aedd-45fa-98a4-4a18b3c9c13e/shiv_barat_deoghar_jharkhand_mahashivratri.jpg)
Shiv Barat Exclusive PICS: महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में बाबा की भव्य बारात निकाली गयी. गौरा संग विवाह रचाने बसहा पर सवार होकर भोलेनाथ निकले, तो उनके साथ बारात में देवी-देवताओं के साथ भूत-पिशाच की टोली शामिल हुईं, ऐसा लगा कि देवघर में पूरा देवलोक उतर आया.
![In Pics: महाशिवरात्रि पर बाबानगरी में उतरा देवलोक, भोलेनाथ की बारात में दिखा अक्षरा सिंह, भाग्यश्री का जलवा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b942d85f-ae02-4fe5-9ce2-1373edd5091c/shiv_barat_deoghar_mahashivratri_akshara_singh_bhojpuri_actress_jharkhand.jpg)
करीब पांच किलोमीटर लंबी इस बारात को देखने के लिए दो लाख से अधिक लोग देवघर में जुटे थे. बारात में शामिल दर्जनों झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थी. केकेएन स्टेडियम में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शाम सात बजे शिव बारात को रवाना किया.
![In Pics: महाशिवरात्रि पर बाबानगरी में उतरा देवलोक, भोलेनाथ की बारात में दिखा अक्षरा सिंह, भाग्यश्री का जलवा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/cf16993f-5845-4c5f-a421-e91887616331/shiv_barat_deoghar_jharkhand_mahashivratri_bhagyashri_bollywood__1_.jpg)
बारात में विशेष रूप से भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह व गायक दीपक ठाकुर शामिल हुए. कलाकारों ने बारात में रोड-शो भी किया. बारात में इस वर्ष मुख्य आकर्षण जी-20 शिखर सम्मेलन व भारत के विश्व गुरु बनने की झांकी रही.
![In Pics: महाशिवरात्रि पर बाबानगरी में उतरा देवलोक, भोलेनाथ की बारात में दिखा अक्षरा सिंह, भाग्यश्री का जलवा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b6d42d11-9019-4bd6-88c9-31e1920a5fb7/shiv_barat_deoghar_jharkhand_mahashivratri_bhagyashri_bollywood.jpg)
साथ ही मानव दैत्य, पंचिनी चुड़ैल व अर्धनारीश्वर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. रास्तों में पुष्प वर्षा से बारातियों का स्वागत किया गया. बारात के निकलते ही जमकर आतीशबाजी की गयी. बारात में घोड़ा व ऊंट को शामिल किये गये.
![In Pics: महाशिवरात्रि पर बाबानगरी में उतरा देवलोक, भोलेनाथ की बारात में दिखा अक्षरा सिंह, भाग्यश्री का जलवा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/143e10b1-dcb3-4f3b-a0f4-19178dc16765/shiv_barat_deoghar_jharkhand_mahashivratri_news.jpg)
भगवान शिव, विष्णु, ब्रह्मा समेत कई देवी-देवताओं की झांकी लोगों को खूब आकर्षित कर रही थी. देवघर की सड़कों पर करीब छह घंटे तक बारात करीब पांच किलोमीटर का भ्रमण किया. बैंड, बाजा व आकर्षक लाइट में भोलेनाथ की बारात की एक झलक पाने के लिए लोगों उत्सुकता रही.
![In Pics: महाशिवरात्रि पर बाबानगरी में उतरा देवलोक, भोलेनाथ की बारात में दिखा अक्षरा सिंह, भाग्यश्री का जलवा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/14a860eb-1b0d-4a82-9d34-b561dfbcc434/shiv_barat_deoghar_jharkhand_mahashivratri_manoj_tiwari.jpg)
बारातियों का स्वागत जगह-जगह स्टॉल लगाकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने किया. बारात देखने के लिए बिहार, झारखंड, यूपी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल से करीब दो लाख लोग देवघर पहुंचे. बारात को देखने के लिए कई देशों के दूतावासों के अधिकारी समेत देश के कानून मंत्री के परिजन भी पहुंचे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ सभी कलाकार बारात में लोगों का अभिवादन किया.
![In Pics: महाशिवरात्रि पर बाबानगरी में उतरा देवलोक, भोलेनाथ की बारात में दिखा अक्षरा सिंह, भाग्यश्री का जलवा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/a5444c2c-3cae-476b-8dae-cc6084d1123a/shiv_barat_deoghar_jharkhand_mahashivratri_crowd.jpg)
शिव बारात स्टेडियम से निकलकर फव्वारा चौक, श्रीराम जानकी मंदिर होते हुए बाजला चौक, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी मोड़, टावर चौक, आजाद चौक, बड़ा बाजार, भैरो बाजार होते हुए बुद्ध राम साह चौक, एसबी राय रोड, अवंतिका गली, कन्या पाठशाला होते हुए फिर से फव्वारा चौक, विद्यापति चौक, पानी टंकी, डोमासी, नरसिंह सिनेमा, शिक्षा सभा चौक, चांदनी चौक से बैजनाथ लेन होते हुए बाबा मंदिर पहुंची. मंदिर के गेट पर बारातियों का भव्य स्वागत किया गया.