बाबा मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु

आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि पर करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 8:03 PM

देवघर.

श्रावणी मेले से पहले आषाढ़ माह में ही प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच रहे हैं. शनिवार को आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि पर करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. भीड़ अधिक रहने के कारण 4422 लोगों ने शीघ्रदर्शनम कूपन का लाभ लिया. शनिवार की सुबह बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद सबसे पहले कांचा जल चढ़ाया गया. इसके बाद सरदारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालु प्रशासनिक भवन होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच कर जलार्पण कर पूजा अर्चना किये. श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराया. वहीं, बाबा मंदिर में गर्मी के दिनों में श्रद्धालुओं के लिए लगाये गये पंडाल को बरसात को देखते हुए हटाने का कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version