सारठ. उर्स मेले के तीसरे दिन भी मखदूम मखदूम बाबा के दरबार में जायरीनों के आने का सिलसिला जारी है. रात के करीब आठ बजे के बाद आसपास के गांवों से जायरीनों के आने का सिलसिला जारी रहा. मेले में लगे झूले, तारामाची, ब्रेकडांस, मिकी माउस से खास कर बच्चे-महिलाएं लुत्फ उठाते रहे. मनियारी की दुकानों में काफी संख्या में महिलाएं खरीदारी करतीं रहीं. मन्नतें पूरी होने पर मुर्गा-पुलाव के साथ बाबा मखदूम की चादरपोशी की. मेले में विधि-व्यवस्था को लेकर बीडीओ सह सीओ चंदन कुमार सिंह के निर्देश पर मेला प्रभारी डेविड गुड़िया, सीआई अक्षय सिन्हा,राजस्व उप निरीक्षक रंजीत झा समेत 20सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा विधि व्यवस्था में लगे रहे. दर्जनों जवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहे. तीसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों का मेले में आने का सिलसिला लगा रहा. मौके पर मुख्य रूप से कलाम शेख, मोज्जफर साह, मो शमीम, तौहीद शेख आदि डटे रहे.
पूर्व विधायक ने भी की चादरपोशी
पूर्व विधायक चुन्ना सिंह गाजे-बाजे के साथ चादरपोशी करने मखदूम बाबा के मजार पर पहुंचे. उन्होंने अमन-चैन व सलामती की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि, 1977 में जब वे पहली बार निर्विरोध रूप से मुखिया व प्रमुख बने, तब से आजतक 47 वर्ष से लगातार दरगाह पर पहुंच कर चादरपोशी करते हैं. मौके पर मो कलाम शेख, गुलाम हुसैन शेख, मो शमीम शेख, मुफ़्जपर साह, तौहीद साह, शमशेर शेख, उमेश गुप्ता, बबलू सिंह, अजय कुमार सिंह, श्री सिंह, मुखिया इंद्रदेव सिंह, प्रमोद राय, राजू राय, विजय झा, अमन आनंद, पोचन दे आदि मौजूद थे.