25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरण पादुका व मंगलपाठ उत्सव में खूब झूमे भक्त

दो दिवसीय राणी सती दादी महोत्सव में बिहार, बंगाल, झारखंड से पहुंचे भक्त

मधुपुर. शहर के कॉलेज रोड स्थित निजी होटल सभागार में बुधवार से राणी सती सत्संग मंडल हावड़ा के सौजन्य से दो दिवसीय महोत्सव दादी महोत्सव समिति मधुपुर के तत्वावधान में आयोजन किया गया. महोत्सव की शुरुआत समिति के सदस्यों के निशान यात्रा के साथ हुई. शहर के पंचमंदिर स्थित श्याम मंदिर से निशान यात्रा निकली गयी. जो शहर के भगत सिंह चौक, हटिया रोड, गांधी चौक होते हुए समारोह स्थल पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर महिला व पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में श्याम का जयकारा लगाते व झूमते नजर आए. वहीं, दादी महोत्सव में सर्वप्रथम दादी का सवा लाख फूलों से अभिषेक किया जायेगा. दादी का मंगलपाठ व चरण पादुका उत्सव भी मनाया गया. वहीं, संध्या में कोलकाता से आये सुप्रसिद्ध कलाकार सौरभ मधुकर के साथ 501 महिलाओं के द्वारा मंगल पाठ किया गया. साथ ही अन्य भजन गायकों की ओर से एक से बढ़कर दादी का भजन प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर कलाकारों ने भव्य नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. उत्सव में बिहार, बंगाल, झारखंड सहित अन्य जगहों के दादी भक्त पधारे है. वहीं, श्रद्धालुओं के बीच दादी मां को चढ़े छप्पन भोग के प्रसाद का भी वितरण किया गया. महोत्सव के सफल आयोजन के समिति के सभी सदस्य लगे हुए है. ——————– दो दिवसीय राणी सती दादी महोत्सव में बिहार, बंगाल, झारखंड से पहुंचे भक्त उत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे पुरुष व महिलाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें