संवाददाता, देवघर : आषाढ़ माह कृष्ण पक्ष दशमी तिथि पर सोमवार को बाबा मंदिर में विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं की कतार सुबह में क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गयी थी. लोग बारिश में भींगते हुए बाबा पर जलार्पण के लिए पहुंचते रहे. दूसरी ओर भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर पूजा-अर्चना के लिए जाते रहे. इस दौरान शीघ्रदर्शनम में भी काफी भीड़ हो गयी तथा इसकी कतार बाबा मंदिर प्रांगण तक पहुंच गयी थी. इधर, बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर प्रांगण में अनेकों धार्मिक अनुष्ठान करायें. परिसर में भीड़ के कारण मंदिरों के बरामदे पर लोगों को अनुष्ठान कराते हुए देखा गया. वहीं सुविधा भवन, प्रशासनिक भवन आदि स्थानों पर भी श्रद्धालु भरे हुए थे. इस दौरान करीब 55 हजार भक्तों ने बाबा मंदिर में जलार्पण किये. इससे पहले सोमवार की सुबह करीब चार बजे मंदिर का पट खोला गया तथा बाबा की सरदारी पूजा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है