26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, भीड़ नियंत्रण में छूटे पसीने

आम कतार से जहां भक्तों को तीन से चार घंटे कतार में लगने पड़े, वहीं कूपन वाली कतार से भी दो से ढाई घंटे का समय पूजा करने में लग गये.

संवाददाता, देवघर : चुनाव समाप्त होते ही बाबा मंदिर में भक्तों की बढ़ने लगी है. शनिवार को मंदिर में इतनी अधिक भीड़ थी कि आम सहित शीघ्रदर्शनम कतार भी काफी दूर तक चली गयी थी. वहीं भीड़ को कंट्रोल करने तथा तेजी से पूजा कराने के लिए बाबा मंदिर के मंझला खंड में लगे काठ गेट को चलाया गया. इसका असर भी हुआ तथा करीब तीन घंटे तक काठ गेट चलने से आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स से निकल कर ओवरब्रिज में सिमट गयी. आम कतार से जहां भक्तों को तीन से चार घंटे कतार में लगने पड़े, वहीं कूपन वाली कतार से भी दो से ढाई घंटे का समय पूजा करने में लग गया. इस उमस में लोगों को मंदिर प्रशासन की ओर से कतार में पानी के पैकेट बंटवाये गये.

करीब चार हजार भक्तों ने कूपन से की पूजा

भीड़ अधिक होने के कारण शीघ्रदर्शनम कूपन की अधिक मांग रही. इस कारण कूपन लेकर जलार्पण करने वालों की कतार प्रशासनिक भवन से निकल कर बाबा मंदिर परिसर तक पहुंच गयी थी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मंदिर में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी के अलावा पुलिस बल की तैनाती की गयी है. टी जंक्शन में जाम की स्थिति नहीं हो इसके लिए यहां पुलिस बल को तैनात किया गया था. मंदिर का पट बंद होने तक 3860 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किये, जबकि कुल करीब 60 हजार भक्तों ने बाबा की पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें