29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, शिवगंगा तक पहुंची कतार

बाबा मंदिर में अब हर दिन श्रावणी मेले जैसा नजारा दिख रहा है. सोमवार को भी बाबा मंदिर में भारी संख्या में भक्त पहुंचे तथा आम कतार फुट ओवरब्रिज से बाहर निकल कर शिवगंगा तक पहुंच गयी. पट बंद होने तक करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की.

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में अब हर दिन श्रावणी मेले जैसा नजारा दिख रहा है. सोमवार को भी बाबा मंदिर में भारी संख्या में भक्त पहुंचे तथा आम कतार फुट ओवरब्रिज से बाहर निकल कर शिवगंगा तक पहुंच गयी. इस दौरान 5694 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते से गर्भगृह पहुंच कर जलार्पण किया. यह कतार भी प्रशासनिक भवन से बाहर मंदिर परिसर होते हुए सरदार पंडा लेन तक पहुंच गयी थी. वहीं पट बंद होने तक करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की. इससे पहले सुबह चार बजे बाबा मंदिर का पट खोलने के बाद दैनिक पूजा की गयी. उसके बाद सुबह पांच बजे से आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा शुरू हुई. वहीं सुबह छह बजे से शीघ्रदर्शनम कूपन जारी कर कूपन वाली कतार को प्रारंभ कराया गया. सावन में स्पर्श पूजा नहीं होने के कारण उमड़ रहे भक्त लोगों की मानें तो 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा पर रोक रहेगी. इस दौरान भक्त बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करेंगे. भक्तों को मंझला खंड में लगे अरघा के माध्यम से ही बाबा पर जलार्पण करना होगा. इस दौरान जलार्पण के साथ बाबा का सिर्फ दर्शन ही हो पायेगा. सावन से पहले स्पर्श पूजा के लिए आसपास गांव व सीमावर्ती राज्य के लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन को सूचना मिलते ही खोला गया क्यू कॉम्प्लेक्स शिवगंगा की ओर कतार के कारण जाम की खबर मिलने के बाद बाबा मंदिर प्रशासन ने क्यू कॉम्प्लेक्स के मुख्य गेट को खोला गया. इसके बाद बाहर रोड पर कतार में लगे श्रद्धालुओं को कॉम्प्लेक्स के हॉल में प्रवेश कराया गया तथा ओवरब्रिज के माध्यम से मंदिर भेजने की व्यवस्था प्रारंभ की गयी. अत्यधिक भीड़ होने के कारण आम कतार से भक्तों को चार से पांच घंटे तो वहीं कूपन वाली कतार में एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें