संवाददाता, देवघर : आश्विन माह शुरू हो गया है तथा इसी माह में शारदीय नवरात्र होगा. इससे बाबा मंदिर में भीड़ बढ़ गयी है. रविवार को भी सुबह से लेकर शाम तक बाबा मंदिर में कांवरियों तथा पितृपक्ष में गया से लौटने वाले भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. इस दौरान शीघ्रदर्शनम कूपन लेने वाले भक्तों की संख्या भी 4500 के पार पहुंच गयी. आम कतार जहां पंडित शिवराम झा चौक से संचालित हो रही थी, वहीं कूपन वाली कतार भी बाबा मंदिर परिसर से बाहर निकलकर पेड़ा गली के पार पहुंच गयी थी. पट बंद होने तक करीब 70 हजार भक्तों ने बाबा की स्पर्श पूजा की. इसमें कूपन लेने वाले भक्तों की संख्या 4962 रही. अत्यधिक भीड़ होने के कारण बाबा का पट भी शाम पांच बजे के बाद ही बंद हुआ. इससे पहले हर दिन की तरह बाबा मंदिर का पट सुबह चार बजे खोला गया. पट खुलते ही बाबा की पारंपरिक कांचा जल पूजा उसके बाद दैनिक सरदारी पूजा की गयी. सरदारी पूजा संपन्न होने के बाद आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ कराया गया. वहीं आठ बजे जैसे ही कूपन का काउंटर शुरू हुआ तथा कूपन का रेट छह सौ के जगह तीन सौ रुपये होने की जानकारी मिलने के बाद कूपन लेने वालों की भीड़ बढ़ गयी. इस दौरान कूपन लेने वालों की कतार मंदिर से बाहर पेड़ा गली तक पहुंच गयी. वहीं आम कतार पंडित शिवराम झा चौक से संचालित की जा रही थी. वहीं भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगातार काठ गेट चलाया गया. शाम साढ़े पांच बजे बाबा मंदिर का पट बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है