21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, शिवगंगा के इलाके में घंटों जाम

रविवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की सुबह से ही काफी भीड़ लगी रही. भक्तों से पूरा ओवरब्रिज खचाखच भरा रहा. वहीं छठ को देखते हुए आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में सुबह से ही शिवगंगा में स्नान करने के लिए लोग पहुंचे थे. इस कारण शिवगंगा के चारों ओर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की पार्किंग तथा टोटो के आवागमन से पूरे इलाके जाम लगा रहा.

संवाददाता, देवघर : रविवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की सुबह से ही काफी भीड़ लगी रही. भक्तों से पूरा ओवरब्रिज खचाखच भरा रहा. वहीं छठ को देखते हुए आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में सुबह से ही शिवगंगा में स्नान करने के लिए लोग पहुंचे थे. इस कारण शिवगंगा के चारों ओर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की पार्किंग तथा टोटो के आवागमन से पूरे इलाके जाम लगा रहा. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे. सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक जाम देख कर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना यातायात पुलिस को दी. उसके बाद एसडीपीओ, सीसीआर डीएसपी सहित यातायात विभाग के पुलिसकर्मी पहुंचे व करीब एक घंटे तक जाम हटाने के लिए मशक्कत करते रहे. इस दौरान दर्जनों वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया. वहीं दिन के करीब 11 बजे से आवागमन सामान्य हो पाया.भक्तों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दोपहर तक लगातार काठ गेट से भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने की व्यवस्था काे जारी रखा गया. बाबा के अलावा मां पार्वती तथा सूर्य नारायण मंदिर में काफी भीड़ देखी गयी. मान्यता है कि जिनके घर में छठ पर्व का आयोजन होता है, वे पहले गंगा स्नान अवश्य करते हैं, वहीं जो लोग गंगा स्नान नहीं कर पाते हैं वे लोग शिवगंगा में स्नान व बाबा की पूजा कर छठ पर्व करते हैं. ——————————- – छठ से पहले शिवगंगा में स्नान करने आये भक्तों के वाहनों के कारण लगा जाम – एसडीपीओ, सीसीआर डीएसपी सहित यातायात विभाग के टीम ने जाम छुड़ाने के लिए संभाला मोर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें