Deoghar News : पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, लंबी हुई शीघ्रदर्शनम की कतार

अगहन पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रही. शुभ तिथि व रविवार होने के कारण मंदिर में जलार्पण करने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा. आम कतार जहां क्यू कॉम्प्लेक्स से संचालित हो रही थी. वहीं कूपन वाली कतार भी भीतरखंड स्पाइरल से निकलकर मंदिर परिसर होते हुए पश्चिम द्वार तक पहुंच गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 11:01 PM
an image

संवाददाता, देवघर : अगहन पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रही. शुभ तिथि व रविवार होने के कारण मंदिर में जलार्पण करने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा. आम कतार जहां क्यू कॉम्प्लेक्स से संचालित हो रही थी. वहीं कूपन वाली कतार भी भीतरखंड स्पाइरल से निकलकर मंदिर परिसर होते हुए पश्चिम द्वार तक पहुंच गयी थी. पट बंद होने तक तीन हजार से अधिक भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. अहले सुबह मंदिर का पट खुलने के समय कड़के के ठंड में ओवरब्रिज में 30 से 40 लोग ही थे, लेकिन जैसे ही धूप निकलना प्रारंभ हुआ घंटे भर में करीब सात बजे पूरा ओवरब्रिज भक्तों से भर गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान कराया. इस साल का अंतिम शुभ दिन होने के कारण हर मंदिर के बरामदे पर भक्तों को अलग-अलग अनुष्ठान कराते देखा गया. दिन भर लोग मुंडन, उपनयन रुद्राभिषेक कराते दिखे. वहीं रात में करीब 40 जोड़ों की शादी संपन्न हुई. पट बंद होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किये, जिसमें 3059 लोगों ने कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते से गर्भ गृह में प्रवेश किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version