सारठ. प्रखंड क्षेत्र के राम चरित मानस आश्रम पुरुषोत्तम धाम में विवाह पंचमी के अवसर शुक्रवार को राम-सीता का विवाह संपन्न हुआ. इस अवसर पर हवन के बाद भव्य राम बारात का आयोजन किया गया. बारात आश्रम से निकलकर संपूर्ण सारठ का भ्रमण कर पुनः पहुंचा, जहां महिलाओं ने विधि-विधान से लोकगीत गाते हुए परछन की. इसके बाद आचार्य कथावाचक रामानुज शास्त्री द्वारा रामायण की चौपाई के साथ आचार्य पंडित राधाकांत तिवारी की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजा दशरथ एवं राजा जनक के बीच समधी मिलन कराया गया. देर रात्रि राम सीता का वरमाला व विवाह की रस्म अदा की गयी. वहीं, आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया. मौके पर महंत रामदास बाबा, पंडित कार्तिक राजहंस, पवन कुमार सिन्हा, किशोरी पोद्दार, उत्तम शर्मा, मिथिलेश सिन्हा, शिव शंकर मंडल, छोटेलाल साह, राजेश राजहंस, रामदेव साह, परमेश्वर मंडल, प्रदीप सिन्हा, मनोरंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह, सियाराम राय, दिलीप राय, सनातन पंडित, सुमित राव, श्यामसुंदर रवांनी, रामानुज साह आदि मौजूद थे. ——————— राम चरित मानस आश्रम के भंडारे में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु, महाप्रसाद का हुआ वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है