13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा गणिनाथ के वार्षिक उत्सव पर उमड़े श्रद्धालु

काली मंडा स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में शनिवार को अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में बाबा गणिनाथ की पूजा और वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया.

प्रतिनिधि, मधुपुर.

काली मंडा स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में शनिवार को अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में बाबा गणिनाथ की पूजा और वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना एवं झंडोत्तोलन के साथ हुई. समाज के सदस्यों ने कुल देवता बाबा गणिनाथ की विधिवत पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित रेलवे बैडमिंटन हॉल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय और बाहर से आये भजन गायकों ने अनेक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भजन गायिका ने जेकर नाथ गणिनाथ, उ अनाथ कैसे होयी…, भोले ओ भोले…जैसी कई भजनों की प्रस्तुत कीं. कुल देवता की पूजा-अर्चना के लिए मध्यदेशीय समाज के लोग विभिन्न स्थानों से उपस्थित हुए. उत्सव के चलते आसपास के क्षेत्रों में भक्ति का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार, भाद्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी के उपरांत पावन शनिवार के दिन परम पूज्य बाबा गणिनाथ जी का इस धराधाम पर अवतरण हुआ था. उत्सव में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे श्रद्धालू शामिल हुए.

——————————————————————

कुलदेवता के दर्शन पूजन के लिए मध्यदेशीय समाज के लोगों का लगा तांता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें