राधा-कृष्ण के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

कोलियरी क्षेत्र में जन्माष्टमी का उत्साह देखा गया. कोलियरी स्थित आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दुखिया बाबा मंदिर स्थित राधा माधव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 7:42 PM

प्रतिनिधि, चितरा. कोलियरी क्षेत्र में जन्माष्टमी का उत्साह देखा गया. कोलियरी स्थित आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दुखिया बाबा मंदिर स्थित राधा माधव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान परिसर के अन्य मंदिरों में भी पूजा-पाठ कर श्रद्धालुओं ने मनोकामना की. मध्यरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न करायी. भगवान के जन्म के साथ ही घरों-मंदिरों में नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…के जय घोष गूंजने लगे. इस अवसर पर राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकार राजेश राय, पूजा महतो, राधा यादव व शीला महतो ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. दूसरी ओर चितरा कोलियरी के पुरानी कॉलोनी में भी जन्माष्टमी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया. भगवान श्री कृष्ण के जन्म होने पर उन्हें पालने में झुलाया गया. श्रद्धालुओं ने कहा कि पुरानी कॉलोनी में 1981 से जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version