Deoghar News : दशमी पर बाबा मंदिर में बढ़ी भीड़, उपनयन व मुंडन कराने भक्तों का लगा तांता

माघी नवरात्र की दशमी तिथि पर शुक्रवार को बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों तांता लगा रहा. इस दौरान मंदिर का पट खुलने से लेकर बंद होने तक आम व शीघ्रदर्शनम कूपन की लंबी कतार लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:30 PM
an image

संवाददाता, देवघर : माघी नवरात्र की दशमी तिथि पर शुक्रवार को बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों तांता लगा रहा. इस दौरान मंदिर का पट खुलने से लेकर बंद होने तक आम व शीघ्रदर्शनम कूपन की लंबी कतार लगी रही. वहीं शुभ दिन होने के कारण यहां आये भक्तों ने जमकर संस्कार कर्म कराये. बाबा मंदिर का पट शुक्रवार को तय समय पर ही खुला. पट खुलने के बाद दैनिक पारंपरिक पूजा के पश्चात करीब सवा पांच बजे से आम कतार को गर्भ गृह में प्रवेश कराने की व्यवस्था को प्रारंभ कर दी गयी. वहीं सुबह आठ बजे से लोगों के लिए कूपन भी जारी करने का काम प्रारंभ कर दिया गया. अत्यधिक भीड़ होने के कारण जहां कतार मानसरोवर ब्रिज से बाहर निकल गयी थी. दूसरी ओर कूपन वाली कतार में भी देर तक होल्डिंग प्वाइंट भरा रहा. वहीं शुभ दिन होने के कारण बाबा मंदिर में आये भक्तों ने जमकर उपनयन, मुंडन सहित अन्य संस्कार कराते दिखे. मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों के बरामदे पर उपनयन एवं मुंडन कराने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं जगह के अभाव में लोग मंदिर कार्यालय से लेकर परिसर में भी मुंडन आदि कर्म कराते दिखे. पट बंद होने तक करीब साठ हजार भक्तों ने बाबा सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की है. इसमें 2969 लोगों ने कूपन लेकर मंदिर में पूजा की. हाइलाइट्स – सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में हुआ संस्कार – आम से लेकर खास कतार में रही भीड़ – मंदिर आसपास इलाके में लगता रहा जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version